/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/22/ecN6iE4OVzmpjocWYuUT.jpg)
शाहजहांपुर, वाईबीएन नेटवर्क
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, बता दें ढाई घाट माघ मेला में पीएसी दल से श्रद्धालु की मारपीट हो गई। जिसके बाद संतों ने पुल पर जाम लगा दिया है। बता दें ढाई घाट माघ मेला में बुधवार 22 जनवरी को श्रद्धालु गंगा को वस्त्र अर्पण कर रहे थे, तभी एक श्रद्धालु के साथ पीएसी दल ने मारपीट कर ली। जिससे युवक का पैर टूट गया। संतो ने घटना का विरोध करते हुए फर्रुखाबाद शमसाबाद जाने वाले पुल पर जाम लगा दिया है।
बिग ब्रेकिंग : ढाई घाट माघ मेला में पीएसी दल से श्रद्धालु से की मारपीट, संतो ने पुल पर जाम लगाया pic.twitter.com/rZ4KYQXXZx
— Young Bharat News (@YoungBharat24) January 22, 2025
कैसी हुई घटना
दरअसल तहसील कलान के कुबेरपुर निवासी सौनक सिंह मन्नत पूरी होने पर गंगा को वस्त्र अर्पण ( पहिनाउन) कर रहे थे। मोटर बोट से निगरानी कर रहे पीएसी दल के एक सदस्य ने सौनक को गहरे पानी मे जाने से रोका। इसी दौरान विवाद हो गया। पीएसी जवान ने सौनक की पिटाई कर दी, इससे पैर में गंभीर चोट आ गई। संतो ने विरोध में जाम लगा दिया है।
खबर अपडेट हो रही है.....
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)