Advertisment

Big Breaking : ढाई घाट माघ मेला में पीएसी दल से श्रद्धालु की मारपीट, संतों ने पुल पर जाम लगाया

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, बता दें ढाई घाट माघ मेला में पीएसी दल से श्रद्धालु की मारपीट हो गई। जिसके बाद संतो ने पुल पर जाम लगा दिया है..

author-image
Jyoti Yadav
एडिट
ढाई घाट माघ मेला

शाहजहांपुर, वाईबीएन नेटवर्क

Advertisment

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, बता दें ढाई घाट माघ मेला में पीएसी दल से श्रद्धालु की मारपीट हो गई। जिसके बाद संतों ने पुल पर जाम लगा दिया है। बता दें ढाई घाट माघ मेला में बुधवार 22 जनवरी को श्रद्धालु गंगा को वस्त्र अर्पण कर रहे थे, तभी एक श्रद्धालु के साथ पीएसी दल ने मारपीट कर ली। जिससे युवक का पैर टूट गया। संतो ने घटना का विरोध करते हुए फर्रुखाबाद शमसाबाद जाने वाले पुल पर जाम लगा दिया है।  

कैसी हुई घटना 

Advertisment


दरअसल तहसील कलान के कुबेरपुर निवासी सौनक सिंह मन्नत पूरी होने पर गंगा को वस्त्र अर्पण ( पहिनाउन) कर रहे थे। मोटर बोट से निगरानी कर रहे पीएसी दल के एक सदस्य ने सौनक को गहरे पानी मे जाने से रोका। इसी दौरान विवाद हो गया। पीएसी जवान ने सौनक की पिटाई कर दी, इससे पैर में गंभीर चोट आ गई। संतो ने विरोध में जाम लगा दिया है। 

खबर अपडेट हो रही है..... 

 

Advertisment

 

Advertisment
Advertisment