Advertisment

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में बड़ा लोन घोटाला: एक ही जमीन पर तीन बैंकों से लिया कर्ज

शाहजहांपुर जिले में एक बड़ा लोन फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है, जहां दो सगे भाइयों ने एक ही जमीन को तीन अलग-अलग बैंकों में बंधक रखकर कर्ज ले लिया।

author-image
Harsh Yadav
लोन घोटाला

लोन घोटाला Photograph: (इंटरनेट मीडिया )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएनसंवाददाता 

जनपद में एक बड़ा लोन फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है, जहां दो सगे भाइयों ने एक ही जमीन को तीन अलग-अलग बैंकों में बंधक रखकर कर्ज ले लिया। यह मामला थाना सिंधौली क्षेत्र के गोरा रायपुर गांव का है, जहां प्रेमपाल और आसाराम नामक दो भाइयों ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे बैंकों को गुमराह किया।जानकारी के अनुसार, साल 2011 में दोनों ने बैंक ऑफ बड़ौदा की सिंधौली शाखा से 56 हजार रुपए का लोन लिया। इसके बाद 2012 में उसी जमीन को फिर से गिरवी रखकर 30 हजार रुपए का एक और लोन लिया गया। यही नहीं, 2016 में इन दोनों ने भारतीय स्टेट बैंक से भी 1 लाख 28 हजार रुपए का कर्ज ले लिया और शपथ पत्र देकर यह झूठा दावा किया कि किसी अन्य बैंक से उन्होंने कोई कर्ज नहीं लिया है।

जब भारतीय स्टेट बैंक ने दस्तावेजों की जांच कराई तो यह फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। बैंक के शाखा प्रबंधक ने पहले थाना सिंधौली पुलिस को शिकायत दी, फिर एसपी कार्यालय तक मामले को पहुँचाया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः शाखा प्रबंधक को कोर्ट का सहारा लेना पड़ा। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने प्रेमपाल और आसाराम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।यह मामला यह दर्शाता है कि किस तरह से कुछ लोग बैंकिंग सिस्टम में खामियों का फायदा उठाकर कर्ज लेकर धोखाधड़ी कर रहे हैं। अब पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-

Operation Sindoor: पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को दिया करारा जवाब, शाहजहांपुर में उमड़ा देशभक्ति का ज्वार

रिजर्व पुलिस लाइन शाहजहांपुर में आपातकालीन स्थितियों से निपटने हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन

Advertisment

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा: पेड़ से टकराई कार, दो चचेरे भाइयों की मौत, चार घायल

तेज हवा और बारिश का खतरा, शाहजहांपुर समेत तीन जिलों में अलर्ट जारी

Advertisment
Advertisment