लोन घोटाला Photograph: (इंटरनेट मीडिया )
शाहजहांपुर,वाईबीएनसंवाददाता
जनपद में एक बड़ा लोन फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है, जहां दो सगे भाइयों ने एक ही जमीन को तीन अलग-अलग बैंकों में बंधक रखकर कर्ज ले लिया। यह मामला थाना सिंधौली क्षेत्र के गोरा रायपुर गांव का है, जहां प्रेमपाल और आसाराम नामक दो भाइयों ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे बैंकों को गुमराह किया।
जब भारतीय स्टेट बैंक ने दस्तावेजों की जांच कराई तो यह फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। बैंक के शाखा प्रबंधक ने पहले थाना सिंधौली पुलिस को शिकायत दी, फिर एसपी कार्यालय तक मामले को पहुँचाया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः शाखा प्रबंधक को कोर्ट का सहारा लेना पड़ा। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने प्रेमपाल और आसाराम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
यह भी पढ़ें:-
रिजर्व पुलिस लाइन शाहजहांपुर में आपातकालीन स्थितियों से निपटने हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन
तेज हवा और बारिश का खतरा, शाहजहांपुर समेत तीन जिलों में अलर्ट जारी