Advertisment

तेज हवा और बारिश का खतरा, शाहजहांपुर समेत तीन जिलों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने सचेत ऐप के माध्यम से शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद और हरदोई जिलों में अगले तीन घंटे के भीतर तेज हवा, गरज-चमक और बारिश की संभावना जताई है। प्रशासन ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद और हरदोई जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 'सचेत ऐप' के माध्यम से जारी इस चेतावनी में कहा गया है कि अगले तीन घंटों के भीतर इन जिलों में तेज सतही हवा के साथ गरज-चमक और बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। वहीं मध्यम गर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना जताई गई है। बदलते मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने आम जनता से सतर्क रहने की अपील की है। प्रशासन ने कहा है कि लोग अनावश्यक रूप से खुले स्थानों पर न जाएं और पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें। किसान अपने खेतों में रखे उपकरण व अन्य सामान सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा लें, ताकि नुकसान से बचा जा सके।

इस संबंध में आपदा प्रबंधन विभाग और संबंधित एजेंसियों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए राहत एवं बचाव दलों को तैयार रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि मौसम से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए 'सचेत ऐप' और स्थानीय समाचारों पर ध्यान दें और अफवाहों से बचें।

यह भी पढ़ें;

Shahjahanpur News: शिक्षा और कानून साथ-साथ, बच्चों को जनपद न्यायाधीश ने पढ़ाया अधिकार का पाठ

Advertisment

जनपद से पद्म पुरुस्कारों के लिए भेजे जा सकते हैं नाम प्रस्ताव, नामांकन 20 जून तक

Advertisment
Advertisment