Advertisment

Shahjahanpur News: बीएसए कार्यालय पर पेंशन पत्रावलियां लंबित रखने का आरोप

शाहजहांपुर के बीएसए कार्यालय में पत्रावलियां लंबित होने के कारण वरिष्ठ नागरिकों को कई बार कार्यालय जाना पड़ता है, जिसमें केंद्र सरकार के वित्त विधेयक संशोधन के विरोध में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन कलक्ट्रेट जाकर नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।

author-image
Harsh Yadav
शाहजहांपुर में पुराने जिला अस्पताल में  बैठक में  बोलते पेंशनर।

शाहजहांपुर में पुराने जिला अस्पताल में बैठक में बोलते पेंशनर। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था की एक अहम बैठक सोमवार को पुराने जिला अस्पताल परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के वरिष्ठ सदस्य अनिल दीक्षित ने की। इस दौरान पेंशनभोगियों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई। अनिल दीक्षित ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग (बीएसए) द्वारा पेंशन पुनरीक्षण यानी पेंशन में बढ़ोतरी की प्रक्रिया को जानबूझकर लंबित रखा जा रहा है, जिससे पेंशनभोगी लगातार परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीएसए कार्यालय में पत्रावलियां लंबे समय से पेंडिंग पड़ी हैं, जिसके चलते बुजुर्ग पेंशनर्स को बार-बार दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। गर्मी और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बावजूद वरिष्ठ नागरिकों को समय पर लाभ नहीं मिल पा रहा है।

यह स्थिति अत्यंत दुखद है और अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाती है।इसके अलावा बैठक में केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए वित्त विधेयक संशोधन का भी विरोध किया गया। सदस्यों ने इसे पेंशनभोगियों के हितों के खिलाफ बताते हुए कड़ी नाराजगी जताई। बैठक के अंत में प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।ज्ञापन सौंपने वालों में ओंकारनाथ शुक्ला, पी.के. अग्निहोत्री, रामजी लाल वाजपेयी और रक्षपाल सिंह सहित अन्य सदस्य शामिल रहे। सभी ने मांग की कि पेंशन सुधार कार्य में तेजी लाई जाए और लंबित पत्रावलियों का शीघ्र निस्तारण हो।पेंशनर्स कल्याण संस्था ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-

शाहजहांपुर की ओशीन ने शूटिंग में लहराया परचम, जीते दो गोल्ड मेडल

Advertisment

शाहजहांपुर में राशन घोटाला....पकड़े गए दो कोटेदारों, 313 कुंतल हजम कर गए!

शाहजहांपुर में छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट, पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

डॉक्टर बना 'नकली नोटों' का उस्ताद, लग्जरी कार में छापता था नोट– शाहजहांपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश

Advertisment
Advertisment