Advertisment

वार्षिकोत्सव: लीड कान्वेंट स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा , झटके इनाम

लीड कॉन्वेंट स्कूल का 19वां वार्षिकोत्सव समारोह गांधी हाल में आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह व एसपी एस राजेश ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

author-image
Narendra Yadav
वार्षिकोत्सव

लीड कान्वेंट के 19वें वार्षिकोत्सव में शुभारंभ के दौरान डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह एसपी एसपी एस राजेश Photograph: (बाईवीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वार्षिकोत्सव
लीड कान्वेंट के वार्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे Photograph: (बाईवीएन नेटवर्क )

Advertisment
वार्षिकोत्सव
लीड कॉन्वेंट स्कूल के वार्षिकोत्सव में अपनी प्रतिभा दिखाते बच्चे Photograph: (बाईवीएन नेटवर्क )

 शाहजहांपुर, बाईवीएन  संवाददाता।

लीड कन्वेंट स्कूल का 19वां वार्षिकोत्सव गांधी भवन में धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ  दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। मुख्य अतिथि डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह तथा विशिष्ट अतिथि एसपी एस राजेश एस व नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्रा ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। 

Advertisment

नगर के प्रतिष्ठित विद्यालयों मे शामिल लीड कान्वेन्ट के वार्षिकोत्सव में बच्चों की प्रतिभा को देख डोएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह भी प्रभावित हिये। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा प्रतियोगिताएं हमें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं। हमें सदैव सार्थक विचारों को आत्मसात कर अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। डीएम ने खासकर प्रधानाचार्य तराना जमाल की सराहना की।  एसपी राजेश एस ने बच्चों को मेहनत से पढ़ाई की सीख दी। 

यह भो पढ़ें 

GATE 2025: IIT-Roorkee ने किया परीक्षा केंद्रों में बदलाव, अब लखनऊ में होगी परीक्षा

Advertisment

बच्चों ने प्रस्तुत किये रंगारंग कार्यक्रम, पुरस्कृत 

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक, नृत्य  समूह गान, कव्वाली तथा एकल गीत प्रस्तुत किये। आतिफा नूरी को सर्वश्रेष्ठ छात्रा तथा शिक्षिका श्रुति सिंह, नीतू सक्सेना फरहा खान तरन्नुम आजमी को  द फ्रेगरेंस ऑफ लीड 2025 ट्राफी से सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ‌ शिक्षक का पुरस्कार मोहम्मद मूईज और रूपा सिंह को प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें 

मंजूरी: परिषदीय विद्यालयों के लिए खरीदे जाएंगे 51 हजार टैबलेट, शाहजहांपुर बनेगा 29वां प्राधिकरण, योगी कैबिनेट ने इन प्रस्तावों को हरी झंडी

कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट अतिथियों में  विनोबा सेवा आश्रम की संस्थापक विमला बहन, भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, जेल अधीक्षक मिजाज़ीलाल, समाजसेवी अशफाक उल्ला खान, व्यापार मंडल के अध्यक्ष सचिन बाथम, सहयोग संस्था के संस्थापक शाहनवाज खान,  लायन्स क्लब सहेली की अध्यक्ष डॉ नमिता सिंह, इरफान ह्यूमन ,ओंकार मनीषी, जसविंदर बजाज, अनुराग अग्रवाल, पुनीत मनीषी आदि मौजूद रहे। प्रतिभागी एवं मेधावी छात्र-छात्राओं को डॉ नमिता सिंह ने पुरस्कृत किया । अंत में स्कूल के निदेशक मोहम्मद जमाल ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट करने के साथ ही आभार व्यक्त किया ।

यह भी पढ़ें 

Lifestyle: एक हफ्ते में पाना चाहते हैं पतली कमर, तो इस नेचुरल ड्रिंक का करें सेवन

Advertisment
Advertisment