Advertisment

संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत, जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी, डेंगू-मलेरिया से बचाव पर जोर

शाहजहांपुर में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। यह अभियान 1 से 30 अप्रैल तक चलेगा, अभियान के तहत अन्य बीमारियों से बचाव हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

author-image
Ambrish Nayak
जिलाधिकारी

संचारी रोग नियंत्रण अभियान को हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना करते हुए जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

जनपद जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने आमजन से अपील की कि वे मच्छर जनित बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया, और दिमागी बुखार से बचाव के लिए स्वच्छता बनाए रखें।

यह भी पढ़ें:विश्व क्षय रोग दिवस पर 85 ग्राम प्रधानों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

उन्होंने कहा कि मच्छरों से बचाव हेतु पूरी बाह वाली कमीज और फुल पैंट पहनें, स्वच्छ पेयजल का सेवन करें, और घर के आसपास जलभराव न होने दें। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से गमलों, क्यारियों, पुराने टायर और कबाड़ में पानी जमा न होने देने, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करने, पानी की टंकी को ढककर रखने और नालियों की सफाई बनाए रखने की सलाह दी।

यह भी पढ़ें:31 मार्च से पहले मेधावियों को बंट जाएंगे टैबलेट और स्मार्टफोन, जिलाधिकारी ने बैठक में दिए निर्देश

अभियान के तहत उठाए गए कदम:

1. शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई अभियान

2. झाड़ियों की कटाई एवं नालियों की सफाई

3. एंटी-लार्वा दवाओं का छिड़काव

4. फॉगिंग अभियान

5. आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जागरूकता अभियान

Advertisment

यह भी पढ़ें:VIP Group के शंखनाद कार्यक्रम में गूंजे सैकड़ों शंख, भगवा बैंड पर झूमे श्रद्धालु

जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा, जबकि दस्तक अभियान 10 से 30 अप्रैल तक संचालित किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न विभागों के समन्वय से अभियान को प्रभावी बनाया जाएगा।

इस मौके पर नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें:साइबर ठगी : शाहजहांपुर पुलिस ने साइबर ठगी पीड़ितों को लौटाई 1.40 लाख

Advertisment
Advertisment