Advertisment

विश्व क्षय रोग दिवस पर 85 ग्राम प्रधानों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

शाहजहांपुर में विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने टीबी मुक्त 85 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को सम्मानित किया। उन्होंने टीबी उन्मूलन में जनप्रतिनिधियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया और जनजागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया।

author-image
Ambrish Nayak
विश्व क्षय रोग दिवस

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर शनिवार को जनपद में 85 टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित इस समारोह में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह और मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह ने प्रशस्ति पत्र व महात्मा गांधी की प्रतिमा देकर उन्हें सम्मानित किया।

विश्व क्षय दिवस
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

यह भी पढ़ें ;शाहजहांपुर डिपो में रोडवेज कर्मचारी संघ का निर्विरोध निर्वाचन, शपथ गृहण के साथ महाकुंभ सेवा सम्मान, ESI की मांग

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में टीबी रोगियों को खोजकर उनकी नियमित दवा और देखभाल सुनिश्चित की गई, जिससे वे पूरी तरह स्वस्थ हो सके। उन्होंने ग्राम प्रधानों से अनुरोध किया कि वे अपने क्षेत्र में टीबी के लक्षणों की पहचान और जांच को लेकर अधिक जागरूकता फैलाएं। उन्होंने कहा, "अगर किसी को लगातार खांसी, जुकाम, बलगम या अन्य लक्षण हैं, तो उसे तुरंत जांच करवानी चाहिए ताकि समय पर इलाज संभव हो सके।"

विश्व क्षय रोग दिवस
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की भूमिका इस अभियान में अहम है। टीबी के खिलाफ जागरूकता और इलाज की सुविधा हर व्यक्ति तक पहुंचाने में ग्राम प्रधानों का सहयोग आवश्यक है।

Advertisment
विश्व क्षय रोग दिवस
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

यह भी पढ़ें :आर्य महिला महाविद्यालय में रेंजर शिविर के दूसरे दिन राष्ट्रसेवा और एकता का संदेश

प्रमुख अधिकारी उपस्थित:

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक मिश्रा, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), जिला पंचायतराज अधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

विश्व क्षय रोग दिवस
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

विश्व क्षय रोग दिवस पर 85 टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों का सम्मान न केवल एक उपलब्धि है, बल्कि यह जागरूकता और सामूहिक प्रयासों का प्रतीक भी है। जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से भविष्य में और अधिक गांवों को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें :प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर "सेवा, सुरक्षा और सुशासन" समारोह में निपुण विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मान

यह भी पढ़ें :हमारा आंगन-हमारे बच्चे" उत्सव में 718 निपुण विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सम्मानित

Advertisment
Advertisment