/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/29/mRNInWD5eYVswuEttYty.jpeg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर शनिवार को जनपद में 85 टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित इस समारोह में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह और मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह ने प्रशस्ति पत्र व महात्मा गांधी की प्रतिमा देकर उन्हें सम्मानित किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/29/Fo4DbftbrNiohZWIDCMC.jpg)
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में टीबी रोगियों को खोजकर उनकी नियमित दवा और देखभाल सुनिश्चित की गई, जिससे वे पूरी तरह स्वस्थ हो सके। उन्होंने ग्राम प्रधानों से अनुरोध किया कि वे अपने क्षेत्र में टीबी के लक्षणों की पहचान और जांच को लेकर अधिक जागरूकता फैलाएं। उन्होंने कहा, "अगर किसी को लगातार खांसी, जुकाम, बलगम या अन्य लक्षण हैं, तो उसे तुरंत जांच करवानी चाहिए ताकि समय पर इलाज संभव हो सके।"
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/29/BoXnokK1kaGw5YH8l0c9.jpg)
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की भूमिका इस अभियान में अहम है। टीबी के खिलाफ जागरूकता और इलाज की सुविधा हर व्यक्ति तक पहुंचाने में ग्राम प्रधानों का सहयोग आवश्यक है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/29/OxPZ8mUHi3hl7Xa0tWcM.jpg)
यह भी पढ़ें :आर्य महिला महाविद्यालय में रेंजर शिविर के दूसरे दिन राष्ट्रसेवा और एकता का संदेश
प्रमुख अधिकारी उपस्थित:
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक मिश्रा, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), जिला पंचायतराज अधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/29/okzehNTUkdvBN9SJ0DYd.jpg)
विश्व क्षय रोग दिवस पर 85 टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों का सम्मान न केवल एक उपलब्धि है, बल्कि यह जागरूकता और सामूहिक प्रयासों का प्रतीक भी है। जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से भविष्य में और अधिक गांवों को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
यह भी पढ़ें :हमारा आंगन-हमारे बच्चे" उत्सव में 718 निपुण विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सम्मानित