Advertisment

Shahjahanpur News : छात्रों में राष्ट्रीय चेतना जागने को विद्यालयों में हो रहे विशेष कार्यक्रम

शाहजहांपुर। डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में शासकीय एवं अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों, महाविद्यालयों, मेडिकल कॉलेज, आईटीआई एवं जीटीआई संस्थानों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

author-image
Harsh Yadav
जीटीआई संस्थानों में विशेष कार्यक्रमो का आयोजन

जीटीआई संस्थानों में कार्यक्रमो का आयोजन Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

जनपद मे भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में जनपद शाहजहांपुर के समस्त शासकीय एवं अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों, महाविद्यालयों, मेडिकल कॉलेज, आईटीआई एवं जीटीआई संस्थानों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अमृत काल के इस उत्सव के अंतर्गत 14 अप्रैल से 28 अप्रैल तक विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में संविधान जागरूकता से संबंधित गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।इसी क्रम में शुक्रवार को सभी शिक्षण संस्थानों में प्रार्थना सभा के उपरांत संविधान से संबंधित क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस क्विज में विद्यार्थियों ने संविधान के उपबंधों, निर्माण प्रक्रिया, मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों, राज्य के नीति निर्देशक तत्वों तथा संविधान में समय-समय पर किए गए संशोधनों से जुड़े प्रश्नों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यह भी पढ़ें:-  Shahjahanpur News : जलालाबाद में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, बुलडोजर चला कर हटाया अतिक्रमण

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : सात साल के बेटे की संदिग्ध मौत, पिता पर हत्या का आरोप

कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय संविधान के प्रति जागरूक बनाना तथा उन्हें नागरिक अधिकारों एवं कर्तव्यों की गहन समझ प्रदान करना था।इसके अतिरिक्त, 28 अप्रैल सोमवारको 10 बजेएस.एस. कॉलेजमें एक विशेष वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इस सेमिनार में नागरिकों के अधिकारों, कर्तव्यों तथा संवैधानिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। विशेष रूप से सामाजिक सशक्तीकरण, महिला सशक्तीकरण एवं लैंगिक समानता से जुड़ी चुनौतियों पर संविधान में किए गए वृहद एवं नवीन संशोधनों के आलोक में विचार-विमर्श होगा।इस श्रृंखला के कार्यक्रम न केवल संविधान के प्रति युवाओं में जागरूकता बढ़ा रहे हैं, बल्कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान को भी नई पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम बन रहे हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें:-  Shahjahanpur News : सात साल के बेटे की संदिग्ध मौत, पिता पर हत्या का आरोप

यह भी पढ़ें:-  Shahjahanpur ने बरेली को 7 wickets से हराया, कप्तान आकर्षित वर्मा की नाबाद शतकीय पारी ने दिलाई जीत

Advertisment
Advertisment