Advertisment

ठेकेदार ने 9 मजदूरों की मजदूरी हड़पी, 1.33 लाख रुपए बकाया, पुलिस से की शिकायत

शाहजहांपुर के थाना जलालाबाद क्षेत्र में मजदूरी के बकाया भुगतान को लेकर मजदूरों ने थाना जलालाबाद में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि । ठेकेदार पर कुल 1.33 लाख रुपए की बकाया मजदूरी है।

author-image
Harsh Yadav
 मजदूरों ने थाना जलालाबाद  शिकायत की

मजदूरों ने थाना जलालाबाद शिकायत की Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता 

जनपद के थाना जलालाबाद क्षेत्र में मजदूरी के बकाया भुगतान को लेकर 9 मजदूरों ने एक ठेकेदार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। मजदूरों ने थाना जलालाबाद में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि नासिक में सोलर प्लांट का काम करवाने के बाद अब ठेकेदार मजदूरी देने से मुकर रहा है। ठेकेदार पर कुल 1.33 लाख रुपए की बकाया मजदूरी है।शिकायतकर्ताओं के अनुसार, फर्रुखाबाद जिले के थाना अमृतपुर क्षेत्र के गांव मोहकुलपुर निवासी 9 मजदूरों को हीरानगर शाहजहांपुर के ठेकेदार रामकुमार ने नासिक महाराष्ट्र में काम दिलाने के लिए ले गया था। ठेकेदार ने वादा किया था कि उन्हें ₹15,000 प्रति माह की दर से मजदूरी दी जाएगी। मजदूरों ने नासिक में एक सोलर प्लांट में दो महीने नौ दिन तक कड़ी मेहनत से काम किया।

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : शाहजहांपुर से नैमिषारण्य के लिए सीधी बस सेवा जल्द होगी शुरू

यह भी पढ़ेंशाहजहांपुर के डाकघरों में आई नई रफ्तार, सुविधाएं हुईं स्मार्ट

होली के अवसर पर सभी मजदूर रामकुमार के साथ अपने गांव लौट आए। जब उन्होंने ठेकेदार से अपने मेहनत की मजदूरी मांगी तो वह हर बार बहाना बनाने लगा और टालमटोल करता रहा। बार-बार संपर्क करने पर भी जब मजदूरी नहीं मिली, तो मजबूर होकर मजदूरों ने जलालाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई।मजदूरों का आरोप है कि जब वे मजदूरी के लिए ठेकेदार रामकुमार से बार-बार पैसे मांगते हैं, तो वह धमकी देने लगता है और डराने की कोशिश करता है। मजदूरी न मिलने के कारण सभी मजदूर आर्थिक संकट में फंस गए हैं और अपने परिवार का पालन-पोषण कर पाना भी मुश्किल हो गया है।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपी ठेकेदार की तलाश की जा रही है। मजदूरों ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें उनकी मेहनत का पूरा पैसा दिलवाया जाए और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में किसी अन्य गरीब मजदूर के साथ ऐसा अन्याय न हो।

 यह भी पढ़ें:-

Advertisment

NEET Exam 2025: शाहजहांपुर में आज 6 केंद्रों पर 2992 परीक्षार्थी लिखेंगे अपने भविष्य की तकदीर

यह भी पढ़ें: उर्स: कुल शरीफ़ में शामिल अकीदतमंदों की खुदा दुआ कुबूल फरमा

Advertisment
Advertisment