Advertisment

Shahjahanpur News : जमीन बेचने के बाद भी बोई फसल, कोर्ट के आदेश पर चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

पुवायां। जमीन बेचने के बाद भी गन्ना और गेहूं बोने पर महिला ने कोर्ट के आदेश पर चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।भी पुलिस को तहरीर देने पर कार्रवाई नहीं हुई और अधिकारियों ने भी सुनवाई नहीं की। परेशान होकर उन्होंने कोर्ट की शरण ली।

author-image
Harsh Yadav
शाहजहांपुर  कोर्ट

शाहजहांपुर कोर्ट Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। पुवायां, थाना क्षेत्र के गांव भैंसटा में जमीन खरीदने के बावजूद उसमें फसल बोने और विरोध करने पर धमकी देने के मामले में कोर्ट के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। यह रिपोर्ट गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और अन्य धाराओं में दर्ज की गई है।सत्यवती, जो गांव भैंसटा निवासी प्रकाश की पत्नी हैं, ने बताया कि उन्होंने 18 अप्रैल 2024 को गांव के ही प्रमोद कुमार से कृषि योग्य भूमि खरीदी थी। यह जमीन प्रमोद की दक्षिण दिशा में स्थित थी और उसी हिस्से का उन्होंने बैनामा भी कराया था। लेकिन 7 मई 2024 की रात प्रमोद ने सत्यवती के हिस्से की जमीन पर जबरन गन्ने की फसल बो दी। जब उन्होंने इस बात की शिकायत की तो पहले पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

इसके बाद 30 दिसंबर 2024 को आरोप है कि प्रमोद और उसके साथियों ने उस जमीन से गन्ना काट दिया और उसमें गेहूं की फसल बो दी। जब सत्यवती ने इसका विरोध किया तो प्रमोद, विजय, चंचल और मुकेश ने उनसे गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी। सत्यवती ने बताया कि उन्होंने इस घटना की दो बार थाने में तहरीर दी, लेकिन न तो रिपोर्ट लिखी गई और न ही कोई कार्रवाई की गई।न्याय न मिलने पर आखिरकार सत्यवती को कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। कोर्ट के आदेश पर अब पुलिस ने प्रमोद, विजय, चंचल और मुकेश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीण क्षेत्र में इस घटना को लेकर चर्चा बनी हुई है और पीड़िता को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।

यह भी पढ़ेंः-

Breaking News: शाहजहांपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, युवक को मारी गोली, हालत नाजुक

शाहजहांपुर की ओशीन ने शूटिंग में लहराया परचम, जीते दो गोल्ड मेडल

शाहजहांपुर में राशन घोटाला....पकड़े गए दो कोटेदारों, 313 कुंतल हजम कर गए!

Advertisment

डॉक्टर बना 'नकली नोटों' का उस्ताद, लग्जरी कार में छापता था नोट– शाहजहांपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश

Advertisment
Advertisment