/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/13/MPbrGf4vlmmyEEh6uBF1.jpg)
पुलिस की गिरफ्तार मे अंकित कुमार Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जनपद मे साइबर क्राइम थाना शाहजहांपुर की टीम ने इंस्टाग्राम पर भ्रामक और अफवाह फैलाने वाली वीडियो पोस्ट करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने इंस्टाग्राम पर "हमारे यहाँ शाहजहाँपुर में हुआ आतंकी हमला" शीर्षक से एक वीडियो पोस्ट की थी, जिसे लेकर आम जनता में भ्रम और भय का माहौल बन गया था।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इंस्टाग्राम पर रील बनाता है और ज्यादा लाइक्स और शेयर पाने की चाह में उसने यह वीडियो पोस्ट की। उसने माना कि यह सब उसने लोगों का ध्यान खींचने और अपने सोशल मीडिया अकाउंट की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए किया।
यह भी पढ़ें:-
CBSE 12वीं रिजल्ट 2025: UPSC का सपना, DU का लक्ष्य- शाहजहांपुर की आयुषी की सफलता की कहानी
Shahjahanpur News : हरदोई में नहर से मिला युवक का शव, शाहजहांपुर निवासी शिवम की हुई पहचान
CBSE 12वीं रिजल्ट 2025: UPSC का सपना, DU का लक्ष्य- शाहजहांपुर की आयुषी की सफलता की कहानी
Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में प्रेम-प्रसंग बना जहरखोरी की वजह, युवक की हालत गंभीर