Advertisment

CBSE 12वीं रिजल्ट 2025: UPSC का सपना, DU का लक्ष्य- शाहजहांपुर की आयुषी की सफलता की कहानी

शाहजहांपुर की छात्रा आयुषी मिश्रा ने सीबीएसई 12वीं में 99.4% अंक प्राप्त कर पूरे देश में मन बढ़ा दिया। कर्नल एकेडमी ग्लोबल की छात्रा आयुषी ने देशभर की टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाकर सिद्ध कर दिया कि अनुशासन व आत्मविश्वास के साथ कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।

author-image
Akhilesh Sharma
शाहजहांपुर

आयुषी मिश्रा को मिठाई खिलांती कर्नल एकेडमी की डायरेक्टर नीला चौधरी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

शाहजहांपुर के कर्नल एकेडमी ग्लोबल की होनहार छात्रा आयुषी मिश्रा ने सीबीएसई 12वीं परीक्षा में 99.4% अंक प्राप्त कर जिले का मान पूरे देश में बढ़ा दिया। आयुषी ने देशभर की टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाकर यह सिद्ध कर दिया कि लगन, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।

आयुषी ने बताया कि उनकी सफलता का राज सेल्फ स्टडी है। उन्होंने कोई अतिरिक्त कोचिंग नहीं ली, बल्कि अपने स्कूल के इतिहास शिक्षक रशीद सर और भूगोल के शिक्षक रवि सर के मार्गदर्शन को ही अपना संबल बनाया। यह पहला अवसर नहीं जब आयुषी ने जिले में नाम रोशन किया हो, हाईस्कूल में भी उन्होंने 96.8% अंक पाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। अब आयुषी की निगाहें CUET के माध्यम से दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले और आगे चलकर UPSC की परीक्षा उत्तीर्ण करने के सपने पर टिकी हैं।

शिक्षा के साथ-साथ कला में भी निपुण

आयुषी न केवल पढ़ाई में अव्वल हैं, बल्कि सहशैक्षिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहती हैं। उन्हें सिंगिंग में प्रथम पुरस्कार तथा बास्केटबॉल में द्वितीय स्थान प्राप्त है। फुर्सत के क्षणों में वे गाने सुनना और फैंटेसी उपन्यास पढ़ना पसंद करती हैं। उनकी प्रिय पुस्तक The Place of Illusion है। आयुषी ने अपनी एकाग्रता को सफलता का मूलमंत्र बताया। कला संकाय की छात्रा आयुषी को तीन विषय अंग्रेजी, इतिहास व कला में 100-100 अंक मिले हैं। भूगोल में 98 व राजनीति विज्ञान में 99 अंक आए हैं। आयुषी शुरू से ही कर्नल एकेडमी की छात्रा रही हैं। आयुषी का कहना है कि मुझे कर्नल एकेडमी का आर्मी वाला माहौल होने से टाइम मैनेजमेंट फिट करने में सफलता मिली। किताबें पढ़ने का भी मुझे शौक है। डिजिटल डिजिट का इस्तेमाल मैने सिर्फ पढ़ाई के लिए ही किया। आयुषी कर्नल एकेडमी की सभी एक्टिविटी में भाग लेती थीं। 

सफलता का मूलमंत्र एकाग्रता और स्वतंत्रता

आयुषी का मानना है कि सफलता पाने के लिए लंबी घंटों की पढ़ाई नहीं, बल्कि एकाग्रचित होकर अध्ययन करना जरूरी है। उनका कहना है कि सोशल मीडिया का संयमित प्रयोग करते हुए भी पढ़ाई में उत्कृष्टता हासिल की जा सकती है। वे विशेष रूप से यह बताना नहीं भूलतीं कि उनके परिवार ने कभी पढ़ाई को लेकर दबाव नहीं डाला, बल्कि उन्हें पूर्ण स्वतंत्रता दी कि वे अपनी पढ़ाई के तरीके स्वयं तय करें। यही विश्वास और आज़ादी उन्हें आज इस मुकाम तक ले आई है। पिता पुनीत मिश्रा, जो स्वयं एक प्रधानाचार्य हैं, के मार्गदर्शन और परिवार के सहयोग ने उनकी सफलता को मजबूती दी।छात्रों के लिए आयुषी की सलाह है कि पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र अच्छी तरह हल करें, महत्वपूर्ण टॉपिक को विशेष ध्यान दें, और कम से कम 10 से 15 सैंपल पेपर अवश्य सॉल्व करें।

कर्नल एकेडमी की निदेशक बोलीं- हमने आयुषी की नींव मजबूत की

Advertisment

कर्नल एकेडमी की संस्थापक निदेशक नीला चौधरी कहती हैं कि आयुषी शुरू से ही कर्नल एकेडमी की छात्रा है। पहली बार जब स्कूल में आई तो रोती हुई आई थी, तब मैने उसे गोद में लेकर चुपाया। आज वह एकेडमी से हंसते हुए जाएगी मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। परिवार जैसे माहौल में बच्चों को हम पढ़ाते हैं। कर्नल एकेडमी की शुरुआत 2003 में हुई थी। शुरू से ही हमने बच्चों की शिक्षा में गुणवत्ता पर ध्यान दिया और उनकी नींव मजबूत की है। प्रशासनिक निदेशक पूनम चौधरी ने कर्नल अभिनव चौधरी के सपने को साकार करते हुए कर्नल एकेडमी ग्लोबल को 2016 से शुरू किया और अभी तक दो बैच निकले हैं, पढ़ाई के साथ सभी कंपटीशन में एकेडमी के बच्चे अच्छा स्थान प्राप्त करते हैं।  

यह भी पढ़ेंः-

CBSE 12वीं रिजल्ट 2025: आयुषी मिश्रा 99.4%, शुभ्या शुक्ला 97.6 और नैमिषनाथ 97.4% अंक पाकर शाहजहांपुर की टापटेन सूची में छाए

CBSE Board 12th Topper 2025: शाहजहांपुर की आयुषी मिश्रा को मिले 99.4% अंक, देश भर में छाई

Advertisment
Advertisment