/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/01/uXMW0LZbQBUtE2srVADR.jpg)
हाई वोल्टेज बिजली लाइन का खंभा चलती कार पर गिरा। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जनपद के जलालाबाद क्षेत्र के कोलामोड़ के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाए जा रहे डंपर की वजह से हाई वोल्टेज बिजली का खंभा चलती कार पर आ गिरा। गनीमत रही कि कार में सवार पूरा परिवार इस हादसे में सुरक्षित बच गया।डंपर चालक मौरंग उतारने के बाद डंपर का डाला ऊपर किए हुए ही सड़क पर लापरवाही से चलाने लगा। चेकपोस्ट पार करते समय डंपर का डाला ऊपर लगे हाई वोल्टेज तारों से टकरा गया, जिससे बिजली का खंभा टूटकर पीछे से आ रही कार पर जा गिरा। कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें महिलाएं, बच्चे और पुरुष शामिल थे।
घटना के बाद मौके पर भगदड़ और चीख-पुकार मच गई। राहगीरों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। इस दौरान गांव रौली बौरी निवासी डॉक्टर साजिद मंसूरी और देवेश कुमार ने बहादुरी दिखाते हुए कार में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे के समय बिजली की आपूर्ति चालू थी, जिससे स्थिति और भी भयावह हो सकती थी, लेकिन सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई।कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर को कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि यह डंपर जल जीवन मिशन के कार्य में लगे एक ठेकेदार का है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे लापरवाह चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हों।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर न्यूज: पुलिस पर जानलेवा हमला करने के दोषी को 8 साल की सजा, छह हजार जुर्माना
Shahjahanpur News: हरदोई के चोर का शाहजहांपुर में पर्दाफाश: तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
हॉकी में शाहजहांपुर की शानदार जीत, जानिए कैसे खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी मदद
शाहजहांपुर में भीषण गर्मी का प्रकोप, पारा चढ़ा 43 डिग्री पार, जानिए बचाव कैसे करें?