पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जनपद के थाना कलान क्षेत्र में दहेज की अतिरिक्त मांग के चलते एक तयशुदा शादी टूट गई। यह मामला तब सामने आया जब विवाह के केवल आठ दिन पहले लड़के वालों ने कार और नकद पैसे की मांग रख दी। मांग पूरी न होने पर उन्होंने बारात लाने से इनकार कर दिया। इससे पीड़ित परिवार गहरे सदमे और सामाजिक बदनामी की स्थिति में पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें:- शाहजहांपुर के डाकघरों में आई नई रफ्तार, सुविधाएं हुईं स्मार्ट
यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : शाहजहांपुर से नैमिषारण्य के लिए सीधी बस सेवा जल्द होगी शुरू
हालांकि 29 अप्रैल की शाम को अचानक वर पक्ष ने फोन कर 3 लाख रुपए नकद और एक चार पहिया वाहन की मांग कर दी। जब लड़की पक्ष ने यह अतिरिक्त मांग पूरी करने में असमर्थता जताई, तो लड़के वालों ने रिश्ता तोड़ने की धमकी दी और साफ कहा कि 7 मई को बारात नहीं आएगी।
यह भी पढ़ें:- एयर एक्सरसाइजः शाहजहांपुर की हवाई पट्टी से उड़ान भरने वाले लड़ाकू विमानों की ताकत सुनकर पाकिस्तान के छूटते हैं छक्के
यह भी पढ़ें:- NEET Exam 2025: शाहजहांपुर में आज 6 केंद्रों पर 2992 परीक्षार्थी लिखेंगे अपने भविष्य की तकदीर