शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
जनपद के थाना कलान क्षेत्र में दहेज की अतिरिक्त मांग के चलते एक तयशुदा शादी टूट गई। यह मामला तब सामने आया जब विवाह के केवल आठ दिन पहले लड़के वालों ने कार और नकद पैसे की मांग रख दी। मांग पूरी न होने पर उन्होंने बारात लाने से इनकार कर दिया। इससे पीड़ित परिवार गहरे सदमे और सामाजिक बदनामी की स्थिति में पहुंच गया है।मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के गांव लालपुर ढका निवासी हीरा कश्यप ने अपनी बेटी की शादी बदायूं जिले के रसूलपुर निवासी रोहित कश्यप के साथ तय की थी। विवाह की तिथि 7 मई रखी गई थी और शादी के कार्ड भी छपकर बांटे जा चुके थे। पीड़िता की मां ने बताया कि गोद भराई की रस्म में लड़के को डेढ़ तोला सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी, कपड़े, और 51,000 रुपए नकद दिए गए थे। इसके अलावा लड़के की दादी को एक सोने की अंगूठी और 20 मेहमानों को एक लाख रुपए की दक्षिणा भी दी गई थी। लग्न की रस्म में एक लाख रुपए नकद के साथ सामान और मिठाइयाँ भी भेजी गईं।
यह भी पढ़ें:- शाहजहांपुर के डाकघरों में आई नई रफ्तार, सुविधाएं हुईं स्मार्ट
यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : शाहजहांपुर से नैमिषारण्य के लिए सीधी बस सेवा जल्द होगी शुरू
हालांकि 29 अप्रैल की शाम को अचानक वर पक्ष ने फोन कर 3 लाख रुपए नकद और एक चार पहिया वाहन की मांग कर दी। जब लड़की पक्ष ने यह अतिरिक्त मांग पूरी करने में असमर्थता जताई, तो लड़के वालों ने रिश्ता तोड़ने की धमकी दी और साफ कहा कि 7 मई को बारात नहीं आएगी।पीड़िता का परिवार इस अचानक हुए घटनाक्रम से बेहद आहत है। अब तक शादी की तैयारियों में उन्होंने लगभग 3 लाख रुपए खर्च कर दिए थे। सामाजिक प्रतिष्ठा को लेकर वे चिंतित हैं और न्याय की गुहार लगा रहे हैं। पहले उन्होंने थाना कलान में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होते देख अब उन्होंने जलालाबाद क्षेत्राधिकारी अमित चौरसिया को प्रार्थना पत्र सौंपा है।परिवार की मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि ऐसे मामलों में पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके और समाज में दहेज जैसी कुप्रथा पर अंकुश लगे।
यह भी पढ़ें:- एयर एक्सरसाइजः शाहजहांपुर की हवाई पट्टी से उड़ान भरने वाले लड़ाकू विमानों की ताकत सुनकर पाकिस्तान के छूटते हैं छक्के
यह भी पढ़ें:- NEET Exam 2025: शाहजहांपुर में आज 6 केंद्रों पर 2992 परीक्षार्थी लिखेंगे अपने भविष्य की तकदीर