/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/21/sXfWtYRBNgDMbYSw8l4k.jpg)
जलालाबाद थाना फोटो Photograph: (वाईबीएन संवाददाता )
शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता
गांव अमापुर में ट्रैक्टर निकालने पर विवाद, दबंगों ने चालक को पीटा
थाना क्षेत्र के गांव अमापुर मेल में एक ट्रैक्टर चालक पर रास्ते के विवाद को लेकर दबंगों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। इस घटना में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें :गगनिका सांस्कृतिक समिति Shahjahanpur ने किया नाटक भुवनेश्वर दर का मंचन
ट्रैक्टर चालक पर लाठी-डंडों से हमला गांव अमापुर निवासी राजीव सिंह अपनी सरसों की फसल लेने के लिए खेत जा रहे थे। जैसे ही उनका ट्रैक्टर-ट्रॉली गांव के मुनेश्वर और राजेंद्र के दरवाजे के सामने पहुंचा, वहां मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर निकलने पर आपत्ति जताई। राजीव सिंह के अनुसार, दबंगों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ। घायल अवस्था में राजीव थाना जलालाबाद पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें : आख़िर Shahjahanpur की मस्जिदें ढकीं क्यों गई हैं। | YOUNG Bharat News
रास्ते पर कब्जे का आरोप
पीड़ित राजीव सिंह का आरोप है कि मुनेश्वर और राजेंद्र ने गली पर अवैध कब्जा कर रखा है। उन्होंने अपने घर के सामने लकड़ी, ईंट और रेत डालकर रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया है। जब राजीव ने वहां से ट्रैक्टर निकालने की कोशिश की, तो उन्होंने मारपीट शुरू करपुलिस ने की कार्रवाई
यह भी पढ़ें :पहले शादी का झांसा देकर संबंध बनाए, फिर फेसबुक पर अशलील वीडियो वायरल की
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। थाना जलालाबाद पुलिस ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ग्रामीणों में रोष, निष्पक्ष जांच की मांग
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें :आख़िर Shahjahanpur की मस्जिदें ढकीं क्यों गई हैं। | YOUNG Bharat News