/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/30/BCkAbclv6t22yWGT9lqv.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन में शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 12 प्रकरणों पर सुनवाई हुई जिसमें एक दंपति को आपसी सहमति के आधार पर समझौता कराकर विदा किया गया। मामला थाना कोतवाली क्षेत्र का है, जहां एक पति-पत्नी के बीच पिछले कुछ समय से पारिवारिक तनाव चल रहा था। दोनों की शादी को लगभग पांच वर्ष हो चुके हैं। पारिवारिक कलह के चलते दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया। वहां मौजूद परामर्शदाताओं ने दोनों पक्षों की बातचीत कराई और सुलह का प्रयास किया। संतोषजनक वार्ता के बाद दोनों ने एक-दूसरे के साथ रहने की सहमति जताई। समझौते के बाद दोनों को परिवार परामर्श केंद्र से संयुक्त रूप से विदा किया गया।
इस अवसर पर परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी महिला उपनिरीक्षक मधु यादव, महिला मुख्य आरक्षी पूनम मिश्रा, महिला आरक्षी करूणा, मोनिका, मोनिका रानी तथा पिंकी मौजूद रहीं। सभी ने संयम और संवेदनशीलता के साथ परामर्श की प्रक्रिया को सफल बनाया।
यह भी पढ़ें:
यंग भारत की खबर का असरः शाहजहांपुर के मेडिकल कालेज से साफ कराया गया कचरा और मेडिकल वेस्ट
जानिए कैसे पा सकते हैं शाहजहांपुर में 5 लाख तक का मुफ्त ऋण, वो भी बिना ब्याज और गारंटी
जानिए शाहजहांपुर में पर्यावरण को बचाने की नई योजना-क्या है इसकी बड़ी खासियत?