Advertisment

District Judge ने किया जेल निरीक्षण, निशुल्क विधिक सहायता देने के निर्देश

जनपद न्यायाधीश विष्णु कुमार शर्मा के नेतृत्व में बोर्ड ऑफ विजिटर्स के सदस्यों ने जिला कारागार शाहजहांपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बंदियों की समस्याओं की समीक्षा की गई। इस अवसर पर सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

author-image
Ambrish Nayak
शाहजहांपुर जेल

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

जनपद में उत्तर प्रदेश जेल मैन्युअल 2016 के तहत गठित बोर्ड ऑफ विजिटर्स के सदस्यों ने जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विष्णु कुमार शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को जिला कारागार शाहजहांपुर का औचक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीयूष तिवारी तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें ;शाहजहांपुर में अलविदा की नमाज, कड़ी सुरक्षा के बीच अमन की दुआ

निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश विष्णु कुमार शर्मा ने पुरुष बैरकों, महिला बैरक और 18 से 21 वर्ष के किशोर बैरक का दौरा किया तथा वहां निरुद्ध बंदियों की समस्याओं को सुना। उन्होंने कारागार अधीक्षक को निर्देश दिया कि बंदियों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहते हुए उचित समाधान किया जाए।

शाहजहांपुर जेल
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

निरीक्षण के दौरान उपस्थिति अधिकारी 

Advertisment

निरीक्षण के उपरांत, जनपद न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी शाहजहांपुर तथा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में जेल में निरुद्ध बंदियों द्वारा निर्मित उत्पादों के प्रदर्शन और विक्रय हेतु नव निर्मित कक्ष का उद्घाटन किया गया। अधिकारियों ने बंदियों के उत्पादों की सराहना की और इस पहल को आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश ने सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को निर्देशित किया कि बंदियों को उनकी आवश्यकतानुसार निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाए।

यह भी पढ़ें :Breaking News : शाहजहांपुर में पिता ने अपने चार बच्चों की गला काटकर की हत्या , फिर खुद जान दे दी

Advertisment

निरीक्षण के दौरान चीफ लीगल एड डिफेन्स काउंसिल दिनेश कुमार मिश्रा, असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स काउंसिल  विवेक शर्मा, कारागार अधीक्षक मिजाजीलाल, डिप्टी जेलर अनिल विश्वकर्मा, सुभाष यादव तथा अन्य कारागार अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :Shahjahanpur News : सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष पूरे, यूपी बना विकास का नया मॉडल: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना

यह भी पढ़ें :प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर "सेवा, सुरक्षा और सुशासन" समारोह में निपुण विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मान

Advertisment
Advertisment