Advertisment

शाहजहांपुर में अलविदा की नमाज, कड़ी सुरक्षा के बीच अमन की दुआ

शाहजहांपुर में अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात रहा। इमाम ने देश की तरक्की के लिए दुआ करवाई और फितरा-जकात की अहमियत बताई।

author-image
Ambrish Nayak
शाहजहांपुर

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता 

जनपद में रमजान के आखिरी शुक्रवार यानी अलविदा जुमे की नमाज अदा करने के लिए जामा मस्जिद समेत जिले की विभिन्न मस्जिदों में हजारों लोग एकत्र हुए। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

नमाज के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसे ध्यान में रखते हुए जामा मस्जिद समेत अन्य प्रमुख मस्जिदों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस प्रशासन के अधिकारी लगातार गश्त कर रहे थे, जिससे कानून-व्यवस्था बनी रहे। इससे पहले प्रशासन द्वारा पीस मीटिंग भी आयोजित की गई थी, जिसमें सभी से त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई थी।

यह भी पढ़ें :प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर "सेवा, सुरक्षा और सुशासन" समारोह में निपुण विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मान

इबादत और दुआएं

नमाज अदा करने के बाद इमाम के नेतृत्व में देश की तरक्की और अमन-चैन के लिए दुआ की गई। इस दौरान इमाम ने उपस्थित लोगों को ईद से पहले फितरा और जकात अदा करने के महत्व को भी बताया। उन्होंने कहा कि यह इस्लाम धर्म का एक जरूरी पहलू है और इससे जरूरतमंदों की मदद की जा सकती है।

प्रशासन सतर्क, सुरक्षा बनी रही

Advertisment

पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सतर्क रहे। जामा मस्जिद के साथ-साथ शहर की अन्य प्रमुख मस्जिदों पर भी पुलिस तैनात रही और लगातार गश्त जारी रही। अधिकारियों ने आमजन से किसी भी तरह की अफवाहों से बचने और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

ईद की तैयारियां जोरों पर

अब सभी की निगाहें ईद पर टिकी हैं, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं। बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है और लोग खरीदारी में व्यस्त हैं। प्रशासन भी ईद के दिन शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयारियों में जुट गया है।

यह भी पढ़ें :SHAHJAHANPUR NEWS: ईद और नवरात्रि को सौहार्दपूर्ण बनाने के लिए प्रशासनमुस्तैद 

Advertisment

यह भी पढ़ें :ईद की नमाज: सड़क पर इजाजत देने की मांग, प्रशासन की बढ़ी उलझन

Advertisment
Advertisment