एसडीएम जीत सिंह Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जनपद के तिलहर तहसील मे जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने अवैध निर्माण और प्रशासनिक लापरवाही के मामलों को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। मंगलवार शाम को डीएम ने ब्लॉक कार्यालय का निरीक्षण किया और लेखपालों के साथ बैठक कर विभिन्न लंबित मामलों की समीक्षा की।
यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : डीएम ने दिए निर्देश: युवाओं को जल्द मिले प्रशिक्षण और रोजगार
बैठक में डीएम ने कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत छह माह से लंबित पड़े 53 मामलों को लेकर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इन मामलों का निस्तारण निर्धारित समयसीमा के भीतर किया जाए। डीएम ने स्पष्ट कहा कि यदि मामलों का समाधान समय पर नहीं हुआ तो संबंधित लेखपालों पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि आवेदन प्राप्त होने के 15 दिनों के भीतर प्रत्येक मामले का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
इसके साथ ही डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने क्षेत्र में चल रही 46 अवैध प्लाटिंग को चिन्हित कर उस पर बुलडोजर चलाने के निर्देश एसडीएम को दिए। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण कार्यों को हर हाल में रोका जाए और उसके लिए ठोस रणनीति तैयार की जाए। चकरोड, तालाबों और सरकारी जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जों के मामलों की भी समीक्षा की गई।
यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : फसल पर चला हथियार, जान बचाने को किसान ने लगाई नदी में छलांग
जिलाधिकारी ने कहा किसी भी हाल में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
एसडीएम जीत सिंह ने बताया कि कुल 632 गांवों में 1,39,873 पात्र ग्रामीणों में से अब तक 67,099 की फार्मर रजिस्ट्री की जा चुकी है। इस पर डीएम ने असंतोष जताते हुए निर्देश दिए कि इस कार्य को इसी माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जाए। बैठक में अंश निर्धारण, फार्मर रजिस्ट्री, अवैध कब्जे और अन्य ग्रामीण विकास से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। डीएम ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ समय से पात्र लोगों तक पहुंचे, इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को सजग और सक्रिय रहना होगा। लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : ट्रेनिंग से तरक्की तक, डीएम ने साधा विकास का निशाना
यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : जलालाबाद के 23 मकान मालिकों को नोटिस, बिजली-पानी कटा