Advertisment

Shahjahanpur News : जलालाबाद के 23 मकान मालिकों को नोटिस, बिजली-पानी कटा

शाहजहांपुर के जलालाबाद नगर स्थित मोहल्ला खेड़ा में 23 मकान मालिकों को प्रशासन द्वारा मकान खाली करने का नोटिस जारी किया गया है। बिजली-पानी के कनेक्शन भी काट दिए गए हैं। पीड़ितों ने विधायक हरिप्रकाश वर्मा को ज्ञापन सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है।

author-image
Ambrish Nayak
जलालाबाद के 23 मकान मालिकों को नोटिस, बिजली-पानी कटा

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

जनपद के जलालाबाद नगर के मोहल्ला खेड़ा में भगवान परशुराम जन्मस्थली के सौंदर्यकरण कार्य को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ है। प्रशासन ने इस कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे 23 मकान मालिकों को नोटिस जारी कर दिया है, जिसमें उन्हें अपने मकान खाली करने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा, इन मकान मालिकों के बिजली और पानी के कनेक्शन भी काट दिए गए हैं। इस कार्रवाई के बाद मोहल्ले में खलबली मच गई है और लोग असुरक्षा का सामना कर रहे हैं।

पीड़ितों ने इस संदर्भ में क्षेत्रीय भाजपा विधायक हरिप्रकाश वर्मा को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने राज्यपाल से मामले की जांच करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि ये लोग इस क्षेत्र के पैतृक निवासी हैं और उनके पास मौजूद भूमि पर पौराणिक जमींदारों का मालिकाना हक था। उनकी भूमि पर स्थित रामताल का रकबा लगभग 100 बीघा है, जिसका खाता संख्या 45 है। इस तालाब को सरकार ने 1 जुलाई 1961 को जप्त किया था, और अब प्रशासन ने बिना उचित पैमाइश के इस भूमि पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : शाहजहांपुर की कुछ सड़कों पर पसरा अंधेरा, नगर निगम की अनदेखी

पीड़ितों का आरोप है कि प्रशासन ने बिना कोई विधिक प्रक्रिया अपनाए उनके मकानों पर लाल निशान लगाकर नोटिस चस्पा कर दिए हैं, जिससे मकानों को तोड़े जाने का डर पैदा हो गया है। उनका कहना है कि वे गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उनके पास अन्य जगह रहने का कोई ठिकाना नहीं है। ऐसे में प्रशासन द्वारा इस तरह की कार्रवाई उचित नहीं है।

Advertisment

ज्ञापन देने वाले लोगों ने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि इस मामले की विधिक जांच कराई जाए और प्रभावितों को न्याय दिलाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि प्रशासन ने उनके मकानों को तोड़ा तो यह उनकी जीविका और भविष्य के लिए गंभीर संकट उत्पन्न करेगा। समाज के कई अन्य लोग जैसे नदीम, आजम हुसैन, जितेंद्र मिश्रा, काशीनाथ वर्मा, महेश चंद्र मिश्रा, उमेश कुमार दीक्षित, अभिषेक पाठक, सुरेश मिश्रा, सुधीर मिश्रा और अन्य ने इस ज्ञापन में भाग लिया और अपनी मांगों को जोर-शोर से उठाया।

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : गहने लेकर भागी पत्नी, अब पति को मिल रही धमकी

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : बच्चों ने स्वरचित रचनाओं से जीता सबका दिल, 'बदलता बेसिक' की झलक

Advertisment

रामताल पर ध्वस्त किए जाने वाले मकानों की बिजली विभाग ने सप्लाई काटी, जल्द किए जाएंगे ध्वस्त

शाहजहांपुर
कनेक्शन काटने पहुची बिजली विभाग की टीम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

 नगर जलालाबाद में परशुराम जन्मस्थली को पर्यटन स्थल घोषित किया गया है। पर्यटन स्थल तक जाने के लिए एक रास्ते का निर्माण किया जाएगा इस रास्ते पर करीब 20 लोगों ने अवैध रूप से मकान बना दिए हैं। अवैध रूप से बनाए गए मकान पर बुलडोजर की कार्रवाई प्रस्तावित है। इसलिए आज उप जिलाधिकारी के निर्देश पर बिजली विभाग के एसडीओ पीसी सागर बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने ध्वस्थ किए जाने वाले पांच मकान की बिजली सप्लाई काट दी। 

Advertisment
Advertisment