वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज के चार नर्सिंग छात्र-छात्राएं Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जनपद के बंथरा स्थित वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में सोमवार रात एक गंभीर घटना सामने आई, जहां नर्सिंग छात्रों पर एक डॉक्टर से मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। इस मामले में तिलहर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डॉक्टर गांगी रेड्डी कृष्णा रेड्डी, जो कि आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के आगोत के रहने वाले हैं, वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज एवं रोहिलखंड हॉस्पिटल में जूनियर रेजिडेंट के तौर पर एनेस्थीसिया विभाग में कार्यरत हैं। डॉक्टर के अनुसार, वह सोमवार रात एसआईसीयू (स्पेशल इंटेंसिव केयर यूनिट) में ड्यूटी पर तैनात थे, तभी कॉलेज के चार नर्सिंग छात्र-छात्राएं वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे।
डॉक्टर का आरोप है कि इसी दौरान इन छात्रों ने अपने दर्जनों बाहरी साथियों को अस्पताल में बुला लिया और उनके साथ मिलकर उनके ऊपर हमला कर दिया। इस हमले में डॉक्टर को गंभीर चोटें आईं। डॉक्टर के शोर मचाने पर अस्पताल का अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचा, तब जाकर हमलावर भाग निकले। भागते समय हमलावर डॉक्टर को जान से मारने की धमकी भी देते गए। डॉक्टर गांगी रेड्डी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस को घटना की जानकारी दी और तहरीर सौंपी। मामले की गंभीरता को देखते हुए तिलहर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए डॉक्टर की तहरीर पर संबंधित नर्सिंग छात्रों और अज्ञात बाहरी लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस ने बताया कि जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और सीसीटीवी फुटेज व गवाहों के आधार पर जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल प्रशासन ने भी घटना को गंभीर मानते हुए आंतरिक जांच के संकेत दिए हैं।
यह भी पढ़ें:-
Shahjahanpur News :खेल प्रशिक्षक बनना है? जानिए शाहजहांपुर में कहां और कैसे करें आवेदन
Shahjahanpur News :बरेली डीआईजी ने शाहजहांपुर के तिलहर और सदर बाजार थानों का वार्षिक निरीक्षण किया
शाहजहांपुर में बदलेगा मौसम, 31 मई को आंधी-बारिश का अलर्ट- जानिए किसानों के लिए क्या है सलाह