/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/01/NsK8QRDJ5tyjYkBVnTk7.jpeg)
गरिमा सिंह Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
देश के लब्ध प्रतिष्ठित भारतीय प्रबंध संस्थान बेंगलुरु में बरेली की बेटी गरिमा सिंह का चयन टॉप रैंकिंग के साथ आईआईएम बेंगलुरु में हुआ है।
गरिमा बरेली शहर के आईसीएसई बोर्ड के विद्यालय हॉर्टमैन कॉलेज की छात्र रही है, तथा बेसिक शिक्षा विभाग के राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक लाल बहादुर गंगवार की बेटी हैं। इस समय गरिमा गुड़गांव में मल्टीनेशनल कंपनी एडोब में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। नामी प्रबंधन संस्थान में प्रवेश मिलने पर झारखंड के राज्यपाल महामहिम संतोष गंगवार तथा उनकी बेटी अर्बन बैंक की अध्यक्ष श्रुति गंगवार रिटायर्ड कर्नल सत्यदेव गंगवार आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है। गरिमा केे पिता लाल बहादुर गंगवार ने बताया बेटी ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है। ज्ञात हो गरिमा सिंह का परिवार तहसील मीरगंज के दूरस्थ ग्राम बल्ली में निवास करता है।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर न्यूजः तिलहर में परशुराम जन्मोत्सव में लगाया 51 किलो लड्डू का भोग
शाहजहांपुर न्यूज : अनुशासन है प्रगति की कुंजी, डोरेमॉन्स स्कूल का नया शैक्षणिक विजन
कृभको Fertilizer में बनेगा हवाई जहाज का ईंधन | KFL MD रवि कुमार का बड़ा खुलासा | YOUNG Bharat News