/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/19/s9xPghwmINYrf2JIc8MV.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
डोरेमॉन्स इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को नए शैक्षणिक सत्र का भव्य शुभारंभ वेलकम ओरिएंटेशन प्रोग्राम के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में अभिभावकों, छात्रों और शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की को-ऑर्डिनेटर अंशिका बाथम द्वारा सजीव मंच संचालन से हुई। उन्होंने उत्साहपूर्वक सभी अभिभावकों का स्वागत कर माहौल को ऊर्जावान बनाया। इसके बाद विद्यालय की प्रधानाचार्या दीपमाला रस्तोगी ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/19/uQTzgptQ0RMCRq36EFod.jpg)
एकेडमिक कोऑर्डिनेटर उदय प्रताप सिंह ने अपने प्रेरक संबोधन में विद्यालय की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए आगामी समय में शिक्षा में डिजिटल बदलाव और नवाचारों की जानकारी दी। उन्होंने मोबाइल फोन के सकारात्मक और सुरक्षित उपयोग के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला, जिससे सभी अभिभावक गहराई से प्रभावित हुए।
डिसिप्लिन इंचार्ज अलीशा सिंह ने बच्चों के सर्वांगीण विकास में अनुशासन की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने अनुशासन को दंड न मानकर विकास की नींव बताते हुए कहा कि स्कूल का उद्देश्य बच्चों को सुरक्षित, सहयोगी और प्रेरणादायक माहौल प्रदान करना है।
कार्यक्रम में दिल्ली से आई एकेडमिक हेड काउंसलर दीक्षा दुबे ने मोबाइल आधारित शिक्षण ऐप्स के माध्यम से पढ़ाई को रोचक और प्रतिस्पर्धात्मक बनाने के नए आयाम प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि कैसे टेक्नोलॉजी बच्चों की समझ, विश्लेषण क्षमता और रचनात्मकता को नया विस्तार देती है।
एकेडमिक मॉनिटर हीरा सिंह ने कहा कि विद्यालय केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि यहां प्रोजेक्ट वर्क, समूह गतिविधियों और डिजिटल टूल्स के माध्यम से बच्चों के शैक्षणिक व समग्र विकास का संतुलित प्रयास किया जाता है। शिक्षक यहां केवल पाठ्यक्रम पढ़ाने वाले नहीं, बल्कि बच्चों के सच्चे मार्गदर्शक और परामर्शदाता की भूमिका निभाते हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/19/nvPhyz39AwDyc1oeKIpp.jpg)
कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्या दीपमाला रस्तोगी ने सभी अभिभावकों, शिक्षकों व छात्रों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर मुकेश पाल, मानसी रोहरा, शंकर लाल, इकरा खान, शुभम सक्सेना, रोमाना आरिफ, आकांक्षा मिश्रा, विशाल कनौजिया, यशी रस्तोगी, अलीशा सिंह, हीरा सिंह, पंकज कुमार सक्सेना, चारु अग्निहोत्री, शुभि गुप्ता, इफरा अंजुम, वैष्णवी सहित समस्त शिक्षक गण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : दसवीं वर्षगांठ पर जरूरतमंद को बांटे उपहार, काटा केक
यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : उपलब्धियों से खिला बसुलिया विद्यालय, मेहनती छात्रों को मिला सम्मान