शाहजहांपुर,वाईबीएनसंवाददाता
जनपद मेआई तेज आंधी और बारिश ने जिले के निगोही क्षेत्र में भारी तबाही मचाई। कई जगहों पर बिजली के पोल टूट गए, जिससे पुवायां, निगोही और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सप्लाई पूरी तरह बाधित हो गई। लगभग 36 घंटे तक अंधेरे में रहने के बाद सोमवार को बिजली आपूर्ति बहाल की गई, जिससे क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली।तेज आंधी और बारिश के चलते कई जगहों पर बिजली के खंभे उखड़ गए और तार टूट गए थे। इससे क्षेत्र के दर्जनों गांवों में बिजली सप्लाई ठप हो गई थी। विद्युत विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य शुरू किया।
जेई सतीश कुमार की अगुवाई में सबसे पहले टूटे हुए पोल लगाए गए, फिर नई लाइन तैयार कर तार खींचे गए। इसके बाद बिजली आपूर्ति बहाल की जा सकी। जेई सतीश ने बताया कि जो भी गांव बिजली कटौती की वजह से प्रभावित थे, वहां अब सप्लाई शुरू कर दी गई है और किसी भी गांव में बिजली बाधित नहीं है।इस दौरान बिजली विभाग की टीम ने लगातार मेहनत कर आपूर्ति को दोबारा बहाल करने में सफलता पाई। ग्रामीणों ने विभाग की इस तत्परता की सराहना की और कहा कि लंबे इंतजार के बाद जब बिजली आई तो पूरे गांव में खुशी का माहौल बन गया।उधर, शहर के गोविंदगंज विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले मोहनगंज और आसपास के दो मोहल्लों में नई सड़क निर्माण के चलते लाइन शिफ्टिंग का कार्य किया गया। इस कारण इन क्षेत्रों में करीब चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रही। हालांकि कार्य पूरा होते ही यहां भी सप्लाई को सुचारू कर दिया गया।
यह भी पढ़ें:-
Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा: पेड़ से टकराई कार, दो चचेरे भाइयों की मौत, चार घायल
तेज हवा और बारिश का खतरा, शाहजहांपुर समेत तीन जिलों में अलर्ट जारी
Lucknow University में हुई Mock drill, एनसीसी कैडेट्स ने सिखा संकट में संयम और सेवा का पाठ
Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा: पेड़ से टकराई कार, दो चचेरे भाइयों की मौत, चार घायल