/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/25/V2T1Qgq977vflBp9DMVF.png)
सरकार की 8 साल पूरे होने पर अटल बिहारी ऑडिटोरियम में जुटे भाजपाई Photograph: (ybn network )
भाजपा सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में भव्य समारोह हुआ जिसमें सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर विभिन्न सरकारी विभागों ने स्टॉल लगाए, जिनमें सरकार की जनहितकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इन स्टॉलों पर किसानों, महिलाओं, युवाओं और छात्रों के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया, जिससे जनता को इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा सके।
यह भी पढ़ें: मांग: शाहजहांपुर के मोहल्लों के अप्रासंगिक नाम बदलने की मांग
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/25/VZjtuhcAADfXovjs4Qg5.jpg)
युवाओं और महिलाओं के लिए विशेष प्रयास
समारोह में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकारी और निजी क्षेत्रों में रोजगार बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी सरकार लगातार काम कर रही है। बालिकाओं की शिक्षा, स्कूटी वितरण, जन्म पर एफडी, शिक्षा प्रोत्साहन और डिजिटल सुविधाओं के लिए लैपटॉप एवं टैबलेट जैसी योजनाएं लागू की गई हैं।
यह भी पढ़ें: UP News: जुमे की नमाज का बदला समय, Sambhal-Shahjahanpur में हाई अलर्ट, मस्जिद को भी ढंका गया
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/25/qpqAN0jNzxoQJe6I2rS3.jpg)
चौमुखी विकास की दिशा में प्रदेश की प्रगति
मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करते हुए नए मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं, जिससे लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि सड़क, बिजली, परिवहन और बुनियादी ढांचे के विकास पर भी सरकार लगातार काम कर रही है। जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए डिजिटल माध्यमों का भी उपयोग किया जा रहा है, जिससे समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभ मिल सके।
यह भी पढ़ें : शाहजहांपुर न्यूज : ककरा कुंड में नहाते समय डूबे तीन बच्चे, एक का शव बरामद, दो की तलाश जारी
गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस भव्य आयोजन में भाजपा जिला अध्यक्ष केसी मिश्रा, तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा, एमएलसी सुधीर गुप्ता, विधायक हर प्रकाश वर्मा, डीपीएस राठौर, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस दौरान अतिथियों ने विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण कर योजनाओं की जानकारी ली और लोगों को सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित कि यऍ यह भी पढ़ें: फेरबदल: राजेश द्विवेदी संभालेंगे शाहजहांपुर पुलिस की कमान