Young Bharat पर मिलेगी शाहजहांपुर की हर खबर, उठेंगे जनसरोकार के मुद्दे, वित्त मंत्री ने किया कार्यालय का शुभारंभ
शाहजहांपुर की हर खबर अब डिजिटल प्लेटफार्म पर धूम मचाएगी। जन सरोकार के मुद्दे आपकी आवाज को बुलंद करेंगे। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शनिवार को बिजलीपुरा स्थित यंग भारत न्यूज के कार्यालय का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया।
यंग भारत न्यूज अब शाहजहांपुर के लोगों की आवाज बनेगा। हर पल सच के साथ.. आपको नियमित खबरें तो देगा ही, जनसरोकार के मुद्दे भी उठाए जाएंगे। जनता की आवाज को बुलंद करने के लिए यह एक नई पहल डिजिटल प्लेटफार्म के रूप में प्रस्तुत करेगा। शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बिजलीपुरा स्थित यंग भारत न्यूज कार्यालय का फीता काटकर भव्य शुभारंभ किया।
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र यादव ने वित्त मंत्री का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। दीप प्रज्वलन के बाद औपचारिक शुभारंभ किया। इसके बाद एक विशेष पॉडकास्ट में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने यंग भारत न्यूज के कार्य और सोच की सराहना करते हुए कहा, "यंग भारत न्यूज निष्पक्षता के साथ जनहित से जुड़े मुद्दों को उजागर करने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है। डिजिटल युग में ऐसी पहल समाज के लिए बेहद उपयोगी है। वित्त मंत्री खन्ना ने भरोसा जताया कि यंग भारत न्यूज " आपके साथ, आपके पास" के मूलमंत्र के साथ जनता के हर मुद्दे को बेबाकी से उठाएगा और बिना किसी दबाव या पक्षपात के सच्ची खबरें जनता तक पहुंचाएगा। यंग भारत के स्थानीय संपादक वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र यादव ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ खबर देना नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग की आवाज बनना है। जनहित, विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और नागरिक अधिकार जैसे हर महत्वपूर्ण पहलुओं पर बेबाकी से खबरें पेश करना यंग भारत न्यूज की प्राथमिकता होगी। कार्यक्रम में जनपद के अनेक गणमान्य और सम्मानित लोग भी मौजूद रहे, जिन्होंने इस डिजिटल पहल की सराहना करते हुए यंग भारत न्यूज के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Advertisment
आमजन की आवाज बनेगा young भारत
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव ने कहा कि YOUNG भारत न्यूज सच के साथ... संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह प्लेटफॉर्म शाहजहांपुर की जनता के हर मुद्दे को मजबूती से उठाएगा और निष्पक्ष पत्रकारिता का नया उदाहरण स्थापित करेगा।इस अवसर पर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह दुआ महामंत्री नाजिम खान प्रदेश मंत्री धर्मपाल रैना, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम प्रदेश मंत्री सुरेंद्र सिंह सेठी, समाजसेवी चिकित्सक व सर्जन डॉक्टर विजय पाठक, डॉ गौरव मिश्रा, समाज सेवी उद्यमी रचना मोहन, शाहजहांपुर गैस एजेंसी के प्रोपराइटर हरिनारायण खन्ना, बचपन स्कूल के संस्थापक डायरेक्टर पूर्व डिप्टी एसपी रामनरेश सिंह यादव, पूर्व संग्रह अमीन बालक राम यादव, शिक्षक संघ के पदाधिकारी सर्वेश यादव, पार्षद रामबरन सिंह दिलीप गुप्ता विपिन यादव, समाजसेवी राजू बग्गा, सुखपाल यादव, मनोज यादव आदि शामिल रहे। इससे पूर्व यंग भारत न्यूज के समाचार प्रभारी अखिलेश शर्मा, जिला संवाददाता अम्बरीष नायक, हर्ष यादव, पवन आर्य आदि समेत नरेंद्र यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। डिजिटल मीडिया ट्रेनी विनीता यादव, सुनीता ने रोली अक्षत का टीका लगाकर स्वागत किया। संचालन डॉ सुरेश मिश्रा ने किया।