/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/i6FgZhM4Td5qMzZTHeSI.webp)
UGC NET Photograph: (INTERNET MEDIA)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जी एफ़ कॉलेज के एमएड द्वितीय वर्ष की छात्रा आंशिक शुक्ला ने यूजीसी नेट दिसम्बर 2024 की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रौशन किया है।
यह भी देखें Up Board Exams : लखनऊ के 127 केंद्रों पर कड़ी निगरानी में परीक्षाएं शुरू, शिक्षा मंत्री पहुंची सेंटर, परीक्षार्थियों को लगाया तिलक
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/c6RHQvLCf3xqbaEzK4qB.jpg)
वह जीएफ कॉलेज से एम्एड कर ही रही हैं और अपने पहले ही प्रयास में नेट परिक्षा पास की है। अंशिका शुक्ला ने इस वर्ष एमएड प्रथम वर्ष में 80 % नंबर अर्जित किये थे । अंशिका शुक्ला के पिता देवेश कुमार शुक्ला आत्माराम महाविद्यालय अलापुर बदायूं में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं उनकी माता रीना शुक्ला आंगनवाड़ी कार्यकत्री हैं। परिवार में उनका एक भाई अभिषेक शुक्ला है। अंशिका ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया है।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. मोहसिन हसन खान ने अंशिका की इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर एमएड विभाग के डॉ सर्वेश चन्द्र राजपूत,मीनाक्षी गोयल,विपिन कुमार शर्मा,शिक्षा श्रीवास्तव,नेहा खान,चांद मियां,करुण कुमार पांडेय आदि महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने बधाई दी।
यह भी देखें रुहेलखंड विश्वविद्यालय के 15 से अधिक Students ने पास की यूजीसी नेट और जेआरएफ परीक्षा
क्या है नेट परीक्षा
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) भारत की राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है । यह उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है:भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के पद, उच्च शिक्षा संस्थानों में अनुसंधान के लिए जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और पीएचडी ।अगर आप असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहते हैं, पीएचडी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपके लिए नेट एग्जाम पास करना जरूरी है। कई सरकारी नौकरियों और प्राइवेट जॉब्स में भी नेट क्वालिफाइड कैंडिडेट्स को प्राथमिकता दी जाती है। वहीं, जेआरएफ पास करने वालों को उनके च्वाइस के टॉपिक पर रिसर्च करने का मौका मिलता है।
यह भी देखें UP Board Exam 2025: Stress Free होकर छात्र दे सकें परीक्षा, Yogi सरकार ने की ये तैयारी