Advertisment

CBSE: खिले चेहरों के साथ पहुंचे परीक्षार्थी, सघन तलाशी के साथ प्रवेश

शाहजहांपुर, सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के पहले दिन चेहरे पर मुस्कुराहट और जीवन के नए सपनों की चाह लिए परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर अपनी बेहतर प्रस्तुति के लिए तत्पर पर दिखाई दिए।

author-image
Anurag Mishra
रेनेसा अकैडमी

सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के प्रथम दिन तिलहर के रहने से अकादमी में प्रवेश का इंतजार करते परीक्षार्थी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

बोर्ड परीक्षाओं के पहले दिन पूरे आत्मविश्वास और आंखों मे सुनहरे सपने संजोए परीक्षार्थी एक घंटा पहले ही पहुंच गए। सघन तलाशी के साथ सभी को प्रवेश दिया गया। प्रश्न पत्र सरल आने पर छात्र छात्राओं के चेहरे खिले नजर आए।  पहले दिन हाई स्कूल में 19 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, 

 CBSE बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल व इंटर के कुल 5599 परीक्षार्थी पंजीकृत है। परीक्षाओं को सफलतापूर्वक बिना किसी व्यवधान के संपन्न कराने के लिए लगभग सप्ताह भर से युद्ध स्तर तैयारी चल रही थी। बोर्ड द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार   मानकों के अनुसार प्रत्येक कक्ष में बैठने की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, शौचालय तथा वहां खड़ी करने की व्यवस्था पहले ही कर ली गई थी। आज प्रथम पाली मे दसवीं का अंग्रेजी विषय की परीक्षा के लिए जनपद में कुल 3343 छात्र शामिल होने तजे। इनमे 19 परीक्षार्थी नहीं या सके। सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर राजीव मोहन पांडे ने बताया परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रही है। 

यह भी पढ़ें 

Cbse Exam : सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू, छात्रों में उत्साह...मेट्रो ने की ये घोषणा

गेट पर ही तलाशी के बाद हुआ प्रवेश 

अंग्रेजी के पेपर को सुचिता पूर्वक संपादित करने के लिए गेट पर ही छात्र-छात्राओं की तलाशी लेकर उन्हें प्रवेश दिया गया। साथ में बैग आदि को स्ट्रांग रूम में जमा कर दिया गया। मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण केंद्र पर  जमा करा लिए गए। विद्यालयों में प्रत्येक कक्ष की मॉनिटरिंग और रिकॉर्डिंग के लिए सीसीटीवी कैमरा से निगरानी के लिए विशेष व्यवस्था की गई। जिसका कंट्रोल रूम केंद्र व्यवस्थापक के संरक्षण में संचालित करने की व्यवस्था की गई । 

यह भी पढ़ें 

CBSE EXAM: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा कल से, ,5999 परीक्षार्थी होंगे शामिल

विद्यालय प्रबंधन ने जारी किए दिशा निर्देश 

Advertisment

परीक्षा  में सम्मिलित होने के लिए विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य और प्रबंधन द्वारा छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों के मोबाइल पर मैसेज भेज कर गाइड लाइंस जारी की गई ताकि छात्र-छात्राओं को बोर्ड की व्यवस्थाओं के प्रति जागरूक किया जा सके और इस दौरान उन्हें अवांछनीय स्थिति से ना गुजरना पड़े।

यह भी पढ़ें 

BOARD EXAM: यदि रहेंगे फिट तो परीक्षा में होंगे हिट, केन्द्रीय विद्यालय में बोले चिकित्सक

परीक्षार्थियों में दिखा आत्मविश्वास 

रमन गंगवार
राम मुरारी पब्लिक स्कूल कटरा के छात्र रमन गंगवार Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

 गुरुजनों के दिए संस्कार दिलाएंगे अच्छे अंक

Advertisment

 कटरा के मोहल्ला बिल्लीगंज निवासी राम मुरारी पब्लिक स्कूल कटरा के छात्र रमन गंगवार ने बताया कि उन्हें अपनी तैयारी पर पूरा भरोसा है और उनके माता-पिता व गुरुजनो के दिए  अच्छे संस्कार उन्हें इस अच्छे अंक दिलाएंगे।

हैदर वेग
राम मुरारी पब्लिक स्कूल कटरा के छात्र हैदर वेग Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

जब खुद पर भरोसा है तो फिर डर कैसा ?

कटरा के वैवहा गांव निवासी राम मुरारी पब्लिक स्कूल कटरा के छात्र हैदर अली का कहना था कि जब तैयारी पूरी है और खुद पर भरोसा है तो फिर डरना कैसा ? पूरी मेहनत से तैयारी की है इसलिए उन्हें कोई डर नहीं है और ना कोई तनाव है अपने टीचर्स पर पूरा भरोसा है । इसलिए  अच्छे ही आएंगे।

Advertisment
Advertisment