/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/22/finance-minister-suresh-khanna-ina-2025-06-22-18-25-32.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। नगर के आवास विकास परिषद कालोनी स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं विश्वकर्मा पार्क रविवार को हरियाली से गुलजार हो उठे जब उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने वहां वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/22/img-20250622-wa0006-2025-06-22-18-47-26.jpg)
इस अवसर पर मंत्री सुरेश खन्ना के साथ जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह और अपर नगर आयुक्त एसके सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने भी पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में सहभागिता निभाते हुए पौधारोपण किया। कार्यक्रम के तहत पार्कों में आम, अशोक, खिरनी, बोटल पॉम और बोगनवेलिया समेत करीब 80 पौधे रोपे गए। पौधारोपण के दौरान मंत्री खन्ना ने लोगों से आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसकी देखरेख की जिम्मेदारी भी खुद निभाए, ताकि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ठोस योगदान सुनिश्चित किया जा सके। पार्कों में वृक्षारोपण कार्यक्रम में पार्षद सिद्धार्थ शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार संजय जैन सरदार पटेल पार्क अध्यक्ष, सर्वेश सचान विश्वकर्मा पार्क अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भी सहभागिता रही। इसके पश्चात मंत्री खन्ना ने अधिकारियों संग अटल पार्क का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पार्क की साफ-सफाई और रखरखाव को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
ये लोग रहे उपस्थिति:
कार्यक्रम में युवा भाजपा नेता राजकमल बाजपेई, डॉ. सत्यप्रकाश मिश्रा, केके शुक्ला, मनोज दीक्षित, श्यामजी मिश्रा, सुधीर सक्सेना, ईशान अरोड़ा, अभिषेक तिवारी, गंगा सिंह यादव, नरेंद्र मिश्रा, विपिन तिवारी, राम जी मिश्रा, अभिषेक बाजपेई सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
शाहजहांपुर पुलिस की मासिक बैठक में कानून-व्यवस्था को लेकर मंथन
शाहजहांपुर बस स्टैंड पर संविदाकर्मियों का धरना: डीजल औसत और ड्यूटी से हटाए जाने को लेकर उठाई आवाज
शाहजहांपुर में मजदूर की संदिग्ध मौत: मां ने बहू पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
शाहजहांपुर में रहस्यमयी हालात में वृद्ध की मौत, खेत में पड़ा मिला शव