Advertisment

Shahjahanpur News : वैज्ञानिकों ने बताया रोल मॉडल ,किसान कौशल मिश्रा बने प्रेरणास्रोत

शाहजहांपुर गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक आर.के. सिंह और डॉ. अभिषेक सिंह रविवार को मुख्यमंत्री के निर्देश पर शाहजहांपुर पहुंचे। उन्होंने जनपद के प्रगतिशील किसान कौशल मिश्रा के गंगानगर स्थित कृषि फार्म का निरीक्षण किया।

author-image
Harsh Yadav
गंगानगर कृषि फार्म पर गन्ना खेती का निरीक्षण करते गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र

गंगानगर कृषि फार्म पर गन्ना खेती का निरीक्षण करते गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता 

जनपद मे कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक आर.के. सिंह और डॉ. अभिषेक सिंह गोरखपुर स्थित महायोगी गोरखनाथ रविवार को मुख्यमंत्री के निर्देश पर शाहजहांपुर पहुंचे। उन्होंने जनपद के प्रगतिशील किसान कौशल मिश्रा के गंगानगर स्थित कृषि फार्म का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खेतों में अपनाए गए आधुनिक तकनीकों और नवाचारों की सराहना की।कृषि वैज्ञानिकों ने फार्म पर गन्ना के साथ अन्य फसलों की सहफसली खेती, मशीनीकरण के प्रयोग, मिनी स्प्रिंकलर सेट से सिंचाई, मौसम सूचना संयंत्र, गन्ने की बहुमंजिला पौधशाला, और कृषक प्रशिक्षण केंद्र जैसी सुविधाएं देखीं। इन सभी नवाचारों से वैज्ञानिक अत्यंत प्रभावित हुए और किसान कौशल मिश्रा को प्रदेश के अन्य किसानों के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया। उन्होंने कहा कि कौशल मिश्रा का फार्म आधुनिक और वैज्ञानिक तरीके से खेती का बेहतरीन उदाहरण है, जिसे देखकर अन्य किसान भी लाभ उठा सकते हैं।

वैज्ञानिकों ने यह भी सुझाव दिया कि प्रदेश के अन्य जिलों के किसानों को यहां भ्रमण कराना चाहिए, ताकि वे इन नवाचारों को अपनी खेती में अपनाकर कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकें। उन्होंने यह भी बताया कि निकट भविष्य में महाराजगंज जनपद के किसानों को इस फार्म का दौरा कराया जाएगा, जिससे वे प्रत्यक्ष रूप से आधुनिक तकनीकों को देख और समझ सकें।इस अवसर पर फार्म के मालिक कौशल मिश्रा ने कृषि वैज्ञानिकों के दौरे को उत्साहवर्धक बताते हुए उनका आभार जताया। मौके पर गौरव मिश्रा, विजय मिश्रा, मोहित मिश्रा, रोजा चीनी मिल के कर्मचारी अनिल यादव, अखिलेश सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-

NEET Exam 2025: शाहजहांपुर में आज 6 केंद्रों पर 2992 परीक्षार्थी लिखेंगे अपने भविष्य की तकदीर

एयर एक्सरसाइजः शाहजहांपुर की हवाई पट्टी से उड़ान भरने वाले लड़ाकू विमानों की ताकत सुनकर पाकिस्तान के छूटते हैं छक्के

Advertisment

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप

NEET Exam 2025: शाहजहांपुर में आज 6 केंद्रों पर 2992 परीक्षार्थी लिखेंगे अपने भविष्य की तकदीर

Advertisment
Advertisment