Advertisment

Shahjahanpur News : खेत खलिहान अग्निकांड योजना के तहत किसानों को मिला मुआवजा, 29 किसानों को 8.41 लाख के चेक वितरित

शाहजहांपुर जनपद के जलालाबाद क्षेत्र में शनिवार को किसानों को फसल नुकसान का मुआवजा प्रदान किया गया। यह मुआवजा मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत वितरित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मंडी परिसर में किया

author-image
Harsh Yadav
खेत खलिहान अग्निकांड योजना के तहत किसानों को मिला मुआवजा

खेत खलिहान अग्निकांड योजना के तहत किसानों को मिला मुआवजा Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

जनपद के जलालाबाद क्षेत्र में शनिवार को किसानों को फसल नुकसान का मुआवजा प्रदान किया गया। यह मुआवजा मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत वितरित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मंडी परिसर में किया गया, जहां क्षेत्रीय विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने 29 प्रभावित किसानों को कुल 8 लाख 41 हजार 932 रुपये के चेक वितरित किए।यह सहायता उन किसानों को दी गई जिनकी गेहूं की फसल जलालाबाद और कलान तहसील क्षेत्रों में अज्ञात कारणों से लगी आग के चलते जलकर नष्ट हो गई थी। आग की इन घटनाओं से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था, जिसे देखते हुए प्रशासन ने त्वरित राहत देने की कार्रवाई शुरू की।मुआवजा वितरण कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी जलालाबाद, पूर्व विधायक कुंवर शरदबीर सिंह, मंडी सचिव राजीव रंजन सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और मंडी समिति के कर्मचारी भी मौजूद रहे। सभी ने किसानों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं और सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।

विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की हर स्थिति में मदद के लिए प्रतिबद्ध है। खेतों में लगी आग से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए शासन द्वारा तुरंत सर्वे कराकर मुआवजा दिलाया जा रहा है।उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना का उद्देश्य किसानों को संकट की घड़ी में राहत देना है ताकि उन्हें दोबारा खेती शुरू करने में सहूलियत मिल सके।इस मौके पर किसानों ने प्रशासन की इस त्वरित कार्यवाही के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस सहायता से उन्हें कुछ राहत जरूर मिली है, हालांकि उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए और अधिक सतर्कता बरतने की मांग की।कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ और प्रशासन ने आगे भी इस तरह के राहत प्रयासों को जारी रखने की बात कही है।

यह भी पढ़ें:

Breaking News: शाहजहांपुर के बण्डा में महिला की ईंट मारकर हत्या

शाहजहांपुर : फर्जी सीबीआई बनकर किया डिजिटल अरेस्ट, एक करोड़ दो लाख वसूले

शाहजहांपुर न्यूज: हाईवे पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, खंती में गिरने से बाइक सवार की मौत

Advertisment

शाहजहांपुर में पुलिस पर अभद्रता का आरोप, धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता

Advertisment
Advertisment