/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/03/jdlZ8clqK8gud1th9h3A.jpeg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जनपद के तिलहर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी पर गुरुवार को शिक्षिकाओं के साथ अनुचित व्यवहार करने और स्वीकृत अवकाश के बावजूद उनका वेतन रोकने का गंभीर आरोप लगा है। शिक्षक संघ ने अधिकारी को निलंबित मांग की है,अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है। बीएसए ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मुनीश मिश्र के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता से मिला और पूरे मामले की जानकारी दी। संघ के अनुसार, प्राथमिक विद्यालय चाकुलिया की शिक्षिका राजवती का प्रसूति अवकाश और शिक्षिका प्रियंका का चिकित्सा अवकाश पहले से स्वीकृत था, जिसकी संस्तुति स्वयं खंड शिक्षा अधिकारी ने की थी। इसके बावजूद, उन्होंने निरीक्षण के दौरान शिक्षिकाओं को अनुपस्थित दिखाते हुए उनके वेतन को रोकने की सिफारिश कर दी।
जब शिक्षिकाओं ने इस अन्याय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई तो खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय जाकर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और धमकाया। शिक्षिकाओं ने इसकी शिकायत आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से की, लेकिन उनकी ही जांच खंड शिक्षा अधिकारी को सौंप दी गई, जिससे निष्पक्ष जांच पर सवाल खड़े हो गए। संघ ने आरोप लगाया कि जांच आख्या में केवल खानापूर्ति की गई और उच्चाधिकारियों को गुमराह करने का प्रयास किया गया।
शिक्षक संघ ने दी चेतावनी:
संघ ने चेतावनी दी कि यदि तीन दिन के भीतर संबंधित अधिकारी के खिलाफ महिला उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर निलंबित नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे। संघ का कहना है कि तिलहर ब्लॉक के शिक्षक लगातार खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा अपमानित किए जाने और अवैध वसूली के लिए धमकाए जाने की शिकायत कर रहे हैं, जिससे शिक्षकों में रोष व्याप्त है।
संघ के प्रतिनिधिमंडल में जिला मंत्री देवेश बाजपेई, जिला कोषाध्यक्ष रविन्द्र पाल प्रजापति, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशपाल सिंह, जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार तिवारी, सिंधौली अध्यक्ष नवेन्दु मिश्रा, तिलहर ब्लॉक अध्यक्ष आनंद गंगवार, ब्लॉक कोषाध्यक्ष अशोक कुमार, पुवायां अध्यक्ष अश्विनी अवस्थी सहित शिक्षिकाएं राजवती और प्रियंका मौजूद रहीं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता ने प्रतिनिधिमंडल को जल्द से जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें:शाहजहांपुर न्यूज : काकोरी शहीद इंटर कॉलेज में लिपिक की दादागिरी, निलंबित
यह भी पढ़ें:शाहजहांपुर में फसल कटाई का survey, किसानों को मिला Insurance मंत्र