Advertisment

शाहजहांपुर में फसल कटाई का survey, किसानों को मिला Insurance मंत्र

शाहजहांपुर के विकासखंड भावलखेड़ा ग्राम सुतनेरा में उप कृषि निदेशक के निर्देश पर अधिकारियों ने गेहूं की फसल कटाई का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से उत्पादकता के आंकड़े एकत्र किए और किसानों को फसल बीमा कराने की सलाह दी गई।

author-image
Ambrish Nayak
फसल बीमा

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

जनपद में उप कृषि निदेशक के निर्देश पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को विकासखंड भावलखेड़ा के ग्राम पंचायत सुतनेरा में गेहूं की फसल कटाई का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने गेहूं की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़ों को एकत्रित करने के लिए क्रॉप कटिंग एक्सपेरिमेंट (सीसीई) प्रक्रिया को अपनाया गया । किसानों को फसल बीमाकराने की सलाह दी गई। 

यह भी पढ़ें :शाहजहांपुर में Hockey Astro Turf निर्माण, खेल प्रतिभाओं को मिलेगा नया मंच

बीज भंडार प्रभारी की देखरेख में कृषक बांके लाल के खेत में 43.3 वर्ग मीटर क्षेत्रफल का समबाहु त्रिभुज (10×10×10 मीटर) प्लॉट बनाया गया। इसके बाद सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से फसल की कटाई की गई। कटाई के बाद गेहूं की पिटाई और तौल कराई गई, जिसमें कुल 22.800 किलोग्राम गेहूं की उपज प्राप्त हुई।

Advertisment

यह भी पढ़ें :Assembly में गूंजे शाहजहांपुर के ललित हरि मिश्रा के विचार, युवा संसद में रखा संविधान और विकास पर दृष्टिकोण

बीमा कंपनी के अधिकारियों से चर्चा:

निरीक्षण के दौरान बीज भंडार प्रभारी ने सीसीई एग्री ऐप पर ऑनलाइन डेटा फीडिंग, फसल कटाई प्रक्रिया और अन्य तकनीकी पहलुओं की जानकारी बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक शमी आलम से प्राप्त की। उन्होंने किसानों को फसल बीमा कराने के लाभों के बारे में भी जागरूक किया।

Advertisment

उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदाओं, ओलावृष्टि, बेमौसम बारिश या अन्य किसी कारण से फसल को नुकसान होने की स्थिति में बीमा किसानों के लिए सुरक्षा कवच का काम करता है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे अपनी फसल का बीमा अवश्य कराएं ताकि किसी भी अनहोनी की स्थिति में उन्हें मुआवजा मिल सके।

अधिकारियों की मौजूदगी:

निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय लेखपाल ऊषा, राजस्व निरीक्षक राम स्वरूप, बीमा कंपनी के प्रतिनिधि और अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने भी अधिकारियों से खेती से जुड़े अपने सवाल पूछे और कृषि से जुड़ी नवीनतम तकनीकों की जानकारी प्राप्त की।

Advertisment

यह भी पढ़ें :शाहजहांपुर में Traffic police की बड़ी कार्रवाई, 31 अवैध ई-रिक्शा जब्त

यह भी पढ़ें :शाहजहांपुर में आग का कहर 15 बीघा गेहूं जलकर राख

Advertisment
Advertisment