Advertisment

Shahjahanpur News : गंगा एक्सप्रेस-वे पर फ्लाइट शो की तैयारियों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

शाहजहांपुर के जलालाबाद मे आगामी 2 मई को गंगा एक्सप्रेस-वे पर होने वाले फ्लाइट शो की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को संबंधित अधिकारियों के साथ स्थल का दौरा कर समीक्षा की।

author-image
Harsh Yadav
 जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

जनपद के जलालाबाद मे2 मई और 3 मई को गंगा एक्सप्रेस-वे पर होने वाले फ्लाइट शो की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को संबंधित अधिकारियों के साथ स्थल का दौरा कर समीक्षा की। इस दौरान जलालाबाद विधायक हरि प्रकाश वर्मा, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार व वायुसेना अधिकारी मुदित माथुर भी मौजूद रहे।जिलाधिकारी ने बेरी कटिंग, फेंसिंग, लाइटिंग, सीसीटीवी कैमरे तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को 28 अप्रैल तक सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देशित किया कि हवाई पट्टी के दो से तीन किलोमीटर के दायरे में व्यापक साफ-सफाई अभियान चलाया जाए।

यह भी पढ़ें:-  Shahjahanpur News : AIRF के स्थापना के 101 वर्ष पूर्ण होने शाहजहांपुर द्वारा रेलवे स्टेशन पर शरबत वितरण कार्यक्रम आयोजित

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : शाहजहांपुर डिपो के संविदा चालक की सड़क दुर्घटना में मृत्यु

02 मई को होगा लड़ाकू विमानों का ट्रायल रन,

उन्होंने यह भी कहा कि आयोजन स्थल को 'नो फ्लाई जोन' घोषित किया जाए और इसके बारे में आसपास के ग्रामीणों को समय रहते सूचित किया जाए।गौरतलब है कि गंगा एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 594 किलोमीटर है, जो मेरठ से प्रयागराज तक फैला है। शाहजहांपुर जनपद में यह एक्सप्रेस-वे 41 किलोमीटर में फैला हुआ है। जलालाबाद क्षेत्र के पीरू चाँदपुर, दियूरा, खूंटा नगला व नगला तालुके खंडहर गांवों के बीच करीब पांच किलोमीटर लंबाई में हवाई पट्टी बनाई गई है, जिसमें साढ़े तीन किलोमीटर भाग को रनवे के रूप में प्रयोग किया जा रहा है।यह हवाई पट्टी वायुसेना के लड़ाकू विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग और ट्रायल के लिए तैयार की गई है। 2 मई को इसका ट्रायल फ्लाइट शो के रूप में किया जाएगा, जिसमें वायुसेना के अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार परेड की ली सलामी, दी फिटनेस और अनुशासन पर जोर

यह भी पढ़ें:- यूपी बोर्ड परीक्षा परिणामः अभय प्रताप सिंह ने हाईस्कूल व आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इंटरमीडिएट में किया शाहजहांपुर जिले में टाप

Advertisment
Advertisment