/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/02/OTllePYDvCf5TVRwF0Wg.jpg)
उत्साहित लहसना गांव के बच्चे: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
जनपद के जलालाबाद क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी आपातकालीन हवाई पट्टी पर शुक्रवार को आयोजित वायुसेना की एयर एक्सरसाइज को लेकर जितनी बड़ी उम्मीदें थीं, ज़मीनी हकीकत उतनी ही फीकी साबित हुई। फाइटर प्लेन भले ही आसमान में गरजे, लेकिन कार्यक्रम की व्यवस्थाएं फीकी रहीं। एयर शो दिखाने के लिए स्कूली बच्चों को सुबह से बुला लिया लेकिन करतब नहीं दिखाए गए बच्चे भूखे प्यासे वापस लौट गए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/02/zvMVbONZRxAAotAPkTDw.jpg)
बच्चे भूखे-प्यासे लौटे, इंतज़ार में बीता दिन
शहर और आस-पास के स्कूलों से लाए गए सैकड़ों बच्चे सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे। उन्हें फाइटर प्लेन की कलाबाजियां दिखाने और प्रेरणादायक अनुभव देने का वादा किया गया था। लेकिन तेज हवाओं और उड़ती धूल के बीच न तो उन्हें पीने का पानी मिला, न ही किसी प्रकार की खाने-पीने की सुविधा। कई स्कूलों के शिक्षक बच्चों को दोपहर से पहले ही वापस ले गए। उड़ते हेलीकॉप्टर से सैनिकों के उतरने का शो बच्चों के सामने होना था। सूचना विभाग ने प्रेस नोट जारी करके यह जानकारी भी दी गई। लेकिन यह करीब बच्चों के बजाए वीवीआईपी को दो किलोमीटर दूर दिखाई गई।
वीवीआईपी व्यवस्था रही दो किलोमीटर दूर, खन्ना, जितिन और राठौर पहुंचे
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की चर्चा पहले से थी, लेकिन वे नहीं पहुंचे। दो किलोमीटर दूर इनकी व्यवस्था की गई थी। यहां वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, सांसद अरुण सागर आदि मौजूद रहे। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह भी यहां पहुंचे थे। मंच पर स्थानीय अधिकारियों की भी उपस्थिति रही।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/02/DwevStbUzlOw0OZuJp2U.jpg)
मौसम ने बिगाड़ी व्यवस्था, धूल भरी हवा बनी बाधा
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/02/C4InMJwPr5t7bzMuqYTc.jpg)
तेज़ हवा और धूल के चलते मंच व दर्शक दीर्घा में अव्यवस्था फैल गई। खुले मैदान में बैठे दर्शकों को कई बार अपनी जगह छोड़नी पड़ी। कुछ जगहों पर लगाए गए टेंट हवा में लहराने लगे, जिससे सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठे।
कुछ मिनटों की उड़ान बनी मात्र झलक,
हालांकि जब फाइटर प्लेन आसमान में गूंजे तो लोगों में रोमांच जरूर दिखा, लेकिन यह प्रदर्शन अपेक्षा से काफी छोटा और सीमित रहा। अधिकतर बच्चों को ठीक से कुछ देखने को भी नहीं मिल सका। जबकि वीवीआईपी के सामने करतब हुए।
यह भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर में हुआ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का अंतरराष्ट्रीय विमर्श