/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/18/7DPbGv166T7P9ciiMgRk.jpg)
दुर्गा कॉलोनी के वरिष्ट जनों को सम्मानित करते कवि डॉ. इंदु अजनबीPhotograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
महानगर में लाल इमली चौराहा स्थित दुर्गा कॉलोनी ने अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर विशाल सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलोनी के सभी निवासी श्रद्धा और भक्ति के साथ शामिल हुए। पूरे वातावरण में भक्तिमय और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/18/xMezHJmK0li6fVeMhZqO.jpeg)
बुजुर्गों का हुआ वंदन-अभिनंदन
समारोह का मुख्य आकर्षण कॉलोनी के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान था। आयोजन समिति द्वारा देववती तिवारी, सरोजनी देवी चौरसिया, रामाश्रय पाठक, रमाशंकर बाजपेई, गिरीश चंद्र चौरसिया, बृजभूषण लाल सक्सेना, राजेश्वरी बाजपेई, उमा देवी बाजपेई सहित कई वरिष्ठ जनों को सम्मानित किया गया। उनके योगदान और अनुभवों को याद करते हुए उन्हें पुष्पमालाओं और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
पुण्य आत्माओं को श्रद्धांजलि
कॉलोनी की स्थापना के विकास और समृद्धि में अपना योगदान देने वाली पुण्य आत्माओं को भी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर सभी ने विचार व्यक्त किए और उनके योगदान को नमन किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
कवियों और वक्ताओं ने साझा किए विचार
इस आयोजन में कॉलोनी के प्रसिद्ध कवि इंजीनियर अनिल दीक्षित ने कॉलोनी के इतिहास पर प्रकाश डाला, वहीं कवि डॉ. इंदु अजनबी ने "मेले और बाजार तुम्हारे होने से" कविता प्रस्तुत कर माहौल को संगीतमय कर दिया।
वरिष्ठ अधिवक्ता आशीष त्रिपाठी ने अपने संबोधन में बुढ़ापे के महत्व और अनुभवों का सुंदर चित्रण किया। इस मौके पर व्यवसायी राकेश चौरसिया, डॉ. दिनेश पाठक, गिरीश पांडे, कृपा शंकर बाजपेई (सोनू), नीरज दीक्षित, शोभित गोविल, सिद्धांत अवस्थी एवं शाश्वत अवस्थी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
यह भी पढ़ें :बरेली के होली मिलन समारोह में पर्वतीय संस्कृति की धूम...
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख योगदान
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में कॉलोनी के समर्पित कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आयोजन को सफल बनाने में विपुल दीक्षित (शानू), अभय दीक्षित, विजय चौरसिया, अभय चौरसिया, प्रशांत चौरसिया सहित पूरे दुर्गा कॉलोनी परिवार ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के समापन पर डॉ. मयंक भूषण पांडे ने सभी अतिथियों और कॉलोनीवासियों का आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें :जेल प्रशासन : 103 वर्षीय गुरदीप सिंह होली पर हुए रिहा, बेटों की साजिश ने पहुंचाया था जेल
समारोह का महत्व
दुर्गा कॉलोनी का यह समारोह न केवल एक उत्सव था, बल्कि संस्कृति, परंपरा, भाईचारे और श्रद्धा का प्रतीक भी बना। यह आयोजन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक रहेगा और कॉलोनी के सामाजिक और आध्यात्मिक मूल्यों को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा।
यह भी पढ़ें :कन्या Aaj ka Rashifal सम्मान और प्रतिष्ठा के शुभ अवसर प्राप्त होंगे, जिससे मन प्रसन्न रहेगा
यह भी पढ़ें :सम्मान : पूजा ने बढ़ाया तिलहर का मान, महिला उद्यमी को राज्यपाल ने किया सम्मानित