Advertisment

हनुमान जन्मोत्सवः हनुमत धाम तीर्थ पर श्रद्धा का सैलाब, बजरंग बली के लगे जयकारे

प्रदेश के पर्यटन मानचित्र पर चमकने वाले हनुमत धाम तीर्थ पर शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रदेश के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना के सानिध्य में चल रहे कार्यक्रमों में श्री रामचरित मानस पाठ का समापन और श्री रामचंद्र जी राजतिलक किया गया।

author-image
Narendra Yadav
एडिट
शाहजहांपुर न्यूज

श्री हनुमत धाम में हनुमान जन्मोत्सव समारोह में श्री रामचरित मानस का पाठ करते वित्त मंत्री सुरेश खन्ना। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
शाहजहांपुर न्यूज
रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग हनुमत धाम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के पर्यटन मानचित्र पर चमकने वाले हनुमत धाम तीर्थ पर शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम प्रदेश सरकार में वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना के सानिध्य में चल रहा है। सुबह श्री राम चरित मानस पाठ का समापन होने के बाद श्री राम का राजतिलक किया गया। प्रसाद वितरण हुआ। शाम को प्रसिद्ध भजन गायक भी अपनी प्रस्तुति देंगे। विसरात स्थित खन्नौत नदी के तट पर हनुमत धाम तीर्थ में हनुमान जन्मोत्सव समारोह का शनिवार को दूसरा दिन था। शुक्रवार को शुरू हुए श्री राम चरित मानस पाठ का शनिवार को समापन हुआ। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के सानिध्य में पूजन हवन हुआ। इसके बाद हनुमान जी की विशाल प्रतिमा जिसे उत्तर भारत की सबसे बड़ी प्रतिमा होने का गौरव प्रात्प है पर भी पूजा हुई। श्री राम जी का राजतिलक भी हुआ। कार्यक्रम के दौरान शहर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ ही नेताओं के साथ श्रद्धालुओं का भी समारोह में सैलाब रहा। लोगों ने प्रसाद चढ़ाकर हनुमान जी की पूजा की। इस दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने जन्मोत्सव समारोह में आने वालों को हनुमत धाम का महत्व बताया। 

यह भी पढ़ेंः-

हनुमान जन्मोत्सव: हनुमत धाम पर रामचरित मानस पाठ के साथ उत्सव शुरू

Shahjahanpur News आर्य समाज टाउनहाल का 148वां वार्षिकोत्सव शोभायात्रा के साथ प्रारंभ

भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

शाहजहांपुर न्यूज
सुंदरकांड का पाठ करते विश्व कर्मा समाज के लोग। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Advertisment

 हनुमान जन्मोत्सव पर शुक्रवार को पंडितअनंतराम ने श्री गणेश पूजन व नवग्रह पूजन के साथ हनुमत धाम प्रबंध समिति के सदस्यों एवं श्रद्धालुओं की मौजूदगी में श्री रामचरितमानस का पूजन कर पाठ प्रारंभ कराया था। पूर्णाहुति यज्ञ के बाद विशाल भंडारा शुरू किया गया। इस दौरान पूरे धार्मिक क्षेत्र में अलग-अलग आयोजन होते रहे। कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था का पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने पुलिस बल के साथ निरीक्षण किया। इसके साथ ही खन्नौत नदी में जल प्रवाह की गति अधिक होने की वजह से एसडीआरएफ के जवानों को भी तैनात किया गया। मोटर वोट के साथ एसडीआरएफ खन्नौत में नदी के घाटों पर गश्त करती रही। वहीं विश्व कर्मा समाज की ओर से सुंदरकांड पाठ किया गया। 

यह भी पढ़ेः-

Shahjahapur News : भाजपा का गांव चलो वार्ड चलो अभियान, बिजलीपुरा वार्ड संख्या 38 में जनसंपर्क कार्यक्रम

गायक कलाकारों के भजनों पर नाच उठे श्रद्धालु

शाहजहांपुर न्यूज
हनुमत धाम पर भजन संध्या में प्रस्तुति देते गायक। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Advertisment

हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम में शनिवार शाम 7 बजे से भजन संध्या का आयोजन शुरू किया गया। इसमें वृंदावन से आए भजन गायक राधिकेश एवं कानपुर से योगेश तिवारी व उनके संगीतज्ञों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। हनुमान की वीरता के प्रसंग से लेकर श्री राम जी से मित्रता और लंका दहन, संजीवनी बूटी जैसे प्रसंगों पर भजन सुनाए। श्रद्धालु भजनों पर नाच उठे। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के सानिध्य में होने वाले इस कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री बृजेश सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह के साथ ही कई नेता व अ​धिकारी शामिल होंगे।

Advertisment
Advertisment