Advertisment

Shahjahanpur News आर्य समाज टाउनहाल का 148वां वार्षिकोत्सव शोभायात्रा के साथ प्रारंभ

आर्य समाज टाउनहाल के 148वें वार्षिकोत्सव का शुभारंभ भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ। नगर में निकाली गई शोभायात्रा का आरंभ आर्य समाज टाउनहाल परिसर से हुआ, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई आर्य समाज मैदान पर संपन्न हुई।

author-image
Harsh Yadav
आर्य समाज टाउनहाल

आर्य समाज टाउनहाल Photograph: (वाईबीएन )

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

जनपद के आर्य समाज टाउनहाल के 148वें वार्षिकोत्सव का शुभारंभ गुरुवार को भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ। नगर में निकाली गई शोभायात्रा का आरंभ आर्य समाज टाउनहाल परिसर से हुआ, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई आर्य समाज मैदान पर संपन्न हुई। शोभायात्रा सदर बाजार, बहादुरगंज, घंटाघर, चौक, रंगमहला, खोया मंडी, छाया कुआं, अंटा चौराहा और खिरनीबाग चौराहा होते हुए टाउनहाल रोड स्थित आर्य समाज मैदान पहुंची।
नगर कीर्तन और भजनों के साथ निकाली गई इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में आर्य समाजी बंधु, महिलाएं व बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए। पूरे मार्ग को फूलों और झंडियों से सजाया गया था, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। शोभायात्रा के दौरान मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई और श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें:शाहजहांपुर न्यूजः एसपी ने की शहर में पैदल गश्त, शांति और सतर्कता का दिया संदेश

यह भी पढ़ें:शाहजहांपुर न्यूजः एसपी ने की शहर में पैदल गश्त, शांति और सतर्कता का दिया संदेश

आर्य समाज के प्रधान जितेंद्र नाथ आर्य ने जानकारी दी कि वार्षिकोत्सव के चार दिवसीय कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से ब्रह्मयज्ञ और देवयज्ञ का आयोजन होगा। वहीं, सुबह 9 बजे से 11 बजे तक प्रवचन, भजनोपदेश, शंका समाधान व व्याख्यान होंगे। रात्रि 7 बजे से 10 बजे तक भी धर्मोपदेश एवं भजन-कीर्तन के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

वार्षिकोत्सव की तैयारियां पूरी 

प्रधान ने सभी श्रद्धालुओं व नागरिकों से इन आयोजनों में सम्मिलित होकर धर्मलाभ प्राप्त करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन आर्य समाज की विचारधारा के प्रचार-प्रसार एवं सामाजिक जागरूकता का माध्यम है।
इस शुभ अवसर पर आर्य समाज के मंत्री संजय कुमार आर्य, भुवनेश कुमार आर्य, नरेंद्र मिढा, शिशुभान सिंह आर्य, संतराम आर्य, आनंद साहू आर्य सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समाज के सभी सदस्यों व युवाओं ने उत्साहपूर्वक सहयोग किया। वार्षिकोत्सव की तैयारियां पिछले कई दिनों से चल रही थीं, जिसका शुभारंभ भक्तिमय वातावरण में हुआ।

Advertisment

यह भी पढ़ें:शाहजहांपुर न्यूजः शौक पूरे करने के लिए करता था चोरियां, पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर

यह भी पढ़ेंशाहजहांपुर न्यूज : गल्ला आढ़ती का शव नाले में मिल , स्वजन ने जताई हत्या की आशंका

Advertisment
Advertisment