Advertisment

सुनवाई:परिवार परामर्श केंद्र में हुई सुनवाई ,एक दंपति का हुआ सुलहनामा

शाहजहांपुर पुलिस लाइन में 18 मार्च को आयोजित परिवार परामर्श केंद्र में 17 मामलों की सुनवाई हुई। जिसमें एक दंपति का समझौता कर उन्हें विदा किया गया।

author-image
Anurag Mishra
परामर्श केंद्र

पुलिस लाइन में परिवार परामर्श केंद्र में मौजूद पुलिसकर्मी व दंपति Photograph: (ybn network )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

पुलिस लाइन में 18 मार्च 2025 को पुलिस अधीक्षक राजेश एस के निर्देशन में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में कुल 17 मामलों की सुनवाई हुई, जिनमें से एक दंपति के बीच समझौता कराकर उन्हें विदा किया गया।

यह भी पढ़ें:Ghaziabad- नए पुस्तकालय बनाने की होड़ में पुराने पुस्तकालय को भूल रहा है निगम, जाट समाज में नाराज़गी

छह वर्ष पुराने दंपति विवाद का समाधान

थाना पुवायां क्षेत्र के एक दंपति, जिनकी शादी लगभग छह वर्ष पूर्व हुई थी, के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था। पति के शराब सेवन और मारपीट के कारण पत्नी परेशान थी। परामर्श केंद्र में दोनों पक्षों की वार्ता कराई गई, जिसके बाद दोनों ने साथ रहने का निर्णय लिया।

 यह भी पढ़ें ndirapuram crime: सीसीटीवी में कैद हुए बुलेट चोरी करते चोर

परामर्श केंद्र की भूमिका और प्रक्रिया 

परिवार परामर्श केंद्र में दंपतियों के बीच संवाद स्थापित कर, उनके विवादों का समाधान निकाला जाता है। इस प्रक्रिया में दोनों पक्षों को सुना जाता है और उन्हें समझाया जाता है, जिससे वे आपसी सहमति से समझौता कर सकें।

Advertisment

यह भी पढ़ें:पंकज हत्याकांड: खुटार के पंकज हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी 

इस अवसर पर प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र उपनिरीक्षक मधु यादव, महिला मुख्य आरक्षी पूनम मिश्रा, महिला आरक्षी मोनिका रानी, महिला आरक्षी मोनिका कुमारी, महिला आरक्षी करुणा तथा आरक्षी सौरभ कुमार उपस्थित रहे। इन अधिकारियों ने दंपति के बीच समझौता कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें :गिरफ्तारी:दहेज हत्या के मामले में महिला गिरफ्तार

Advertisment
Advertisment