Advertisment

Ghaziabad- नए पुस्तकालय बनाने की होड़ में पुराने पुस्तकालय को भूल रहा है निगम, जाट समाज में नाराज़गी

मेरठ रोड स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क में बनी लाइब्रेरी इन दोनों जर्जर हालत में है जहां निगम शहर में नई लाइब्रेरी का निर्माण कर रहा है वही शायद पुरानी लाइब्रेरी की जर्जर दशा को अनदेखा कर रहा है

author-image
Kapil Mehra
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

जहां गाजियाबाद में निगम द्वारा नए पुस्तकालय का निर्माण किया जा रहा है वही पुराने पुस्तकालय अभी भी है जर्जर हालत में।

गाजियाबाद जाट समाज ने नगर आयुक्त विक्रमादित्य मालिक से मुलाकात की और मेरठ रोड तिराहे पर चौधरी चरण सिंह पुस्तकालय के सौंदर्यकरण को जल्द से जल्द को समाप्त करने की बात कही।

यह भी पढ़ें - ढाई लाख के कंगन बेच दिए 5 हज़ार में, फिर भी खरीद नहीं पाया आईफोन

किसानों के मसीहा थे चौधरी साहब

जाट समाज के लोगों ने बताया पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह किसी एक जाति के नहीं पूरे देश के नेता थे इसीलिए उन्हें किसानों के मसीहा के रूप में जाना जाता है। 

Advertisment

चौधरी चरण सिंह का जन्म अविभाजित जनपद गाजियाबाद में हुआ था। गाजियाबाद चौधरी चरण सिंह की कर्म भूमि भी रही और एक गरीब किसान परिवार से निकलकर प्रदेश के मुख्यमंत्री, देश के गृहमंत्री और देश के प्रधानमंत्री जैसे पद को सुशोभित किया।

यह भी पढ़ें - मेट्रो और नमो भारत स्टेशन के नज़दीक घर बनाना होगा महंगा

चौधरी चरण सिंह के सामाजिक योगदान को दृष्टिगत रखते हुए वर्तमान सरकार ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से नवाजा था।

लाइब्रेरी की हालत है जर्जर 

लेकिन यह बड़े अफसोस की बात है उत्तराखंड तक के लोग गाजियाबाद से होकर निकलते है पर चौधरी चरण सिंह के नाम पर बनी पुस्तकालय को रैपिड रेल निर्माण में क्षतिग्रस्त किया गया था।

Advertisment

वर्तमान में यह पुस्तकालय किसी गोदाम जैसी दिखाई पड़ता है अनेकों बार प्रयास के बाद भी पुस्तकालय का कार्य आरंभ नहीं हो पाया।

यह भी पढ़ें - होली पर माहौल ख़राब करने की थी साज़िश, पुलिस ने की नाकाम

जिससे जात समाज में नाराजगी है इस पर नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने इसका संज्ञान लेते हुए बहुत जल्द पुस्तकालय की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया। 

Advertisment
Advertisment