Advertisment

हाईवे: कुदैया टोल प्लाजा पर बिना फोरलेन टैक्स वसूलने की तैयारी, सांसद ने जताई आपत्ति

सांसद नीरज मौर्या ने जलालाबाद बाईपास निर्माण व बिना फोरलेन के कुदैया टोल वसूली पर आपत्ति जताई। मंत्री गडकरी ने DPR तैयार करने और फोरलेन से पहले टोल न लेने का आश्वासन दिया।

author-image
Anurag Mishra
हाईवे

परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को ज्ञापन देते सांसद नीरज कुशवाहा Photograph: (ybn network )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

जलालाबाद बाईपास निर्माण को लेकर सांसद नीरज मौर्या ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर जनपद शाहजहांपुर के जलालाबाद में बाईपास निर्माण की मांग को दोहराया। उन्होंने बताया कि बाईपास बनने से उद्योग और व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, भगवान परशुराम जन्मस्थली को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने के मद्देनजर बाईपास अत्यंत आवश्यक है। मंत्री गडकरी ने इस मांग पर सहमति जताते हुए उत्तर प्रदेश NHAI अधिकारियों को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के निर्देश दिए और जल्द निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें: Education : शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन ने किया शाहजहांपुर के शिक्षकों का सम्मान

बिना फोरलेन के टोल वसूली पर जताई आपत्ति

सांसद नीरज मौर्या ने कटरा से जलालाबाद होते हुए फर्रुखाबाद जाने वाले NH-730C को केवल चौड़ा करने और कुदैया में टोल प्लाजा स्थापित करने की योजना पर आपत्ति जताई। उन्होंने मंत्री को अवगत कराया कि यदि यह मार्ग फोरलेन नहीं बनाया गया है, तो जनता से टोल वसूली अनुचित होगी। इस पर केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि जब तक यह मार्ग फोरलेन नहीं बनता, तब तक टोल वसूला नहीं जाएगा। 

यह भी पढ़ें: Railway news : शाहजहांपुर रेलवे यार्ड में मिला अज्ञात युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

फरीदपुर टोल प्लाजा और अलीगंज बाईपास पर भी चर्चा 

Advertisment

बैठक के दौरान सांसद मौर्या ने आंवला लोकसभा क्षेत्र में आने वाले फरीदपुर टोल प्लाजा और अलीगंज बाईपास से संबंधित समस्याओं को भी उठाया। उन्होंने क्षेत्रीय जनता की कठिनाइयों को मंत्री के समक्ष रखा और समाधान की मांग की। मंत्री गडकरी ने इन मामलों पर गंभीरता से विचार करने और आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिया।

यह भी पढ़ें: नियुक्ति : भंवरे दीक्षा अरुण बनीं शाहजहांपुर की नई अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण

Advertisment
Advertisment