/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/18/THPgzXBfTnZ439kTrFkw.jpeg)
राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला के गणमान्य अतिथि Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता
रोटरी भवन, बरेली में शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश द्वारा राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का विषय ‘काव्य आधारित शिक्षण’ था, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नवोन्मेषी प्रयासों से शिक्षकों ने अपने अभिनव शैक्षणिक प्रयोग प्रस्तुत किए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/18/rfiNclhpWVFGDgvlZwu7.jpeg)
संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष शरद चौहान व जिलाध्यक्ष पारुल मौर्य के नेतृत्व में शाहजहांपुर के शिक्षकों—कवि बालमुकुंद शुक्ल, लाल सिंह कुशवाहा, माला सिंह, विनीता चौरसिया, आशीष कुमार, राहुल गुप्ता व अवनीश पाल ने अपनी प्रस्तुतियाँ दीं। उन्होंने गणित, विज्ञान और अंग्रेजी जैसे कठिन विषयों को काव्य के माध्यम से रोचक ढंग से पढ़ाने के अभिनव प्रयोग प्रस्तुत किए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/18/XCNZ28MHz91QPPW6En8p.jpeg)
यह भी पढ़ें :बरेली में आज के प्रमुख कार्यक्रम, जानिए यंग भारत पर
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध कवयित्री व लेखिका सोनरूपा विशाल, राज्यमंत्री अरुण कुमार सिंह, तथा विधायक संजीव अग्रवाल (कैंट, बरेली) रहे। उन्होंने शिक्षकों को प्रशस्ति-पत्र व मोमेंटो प्रदान कर उनके प्रयासों की सराहना की और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़ें :होली खेलने के दौरान भाई की हत्या करने का आरोपी भेजा जेल
शाहजहांपुर के इन शिक्षकों की उपलब्धि पर जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारियों और SRG/ARP टीम ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।
यह कार्यशाला शिक्षकों के लिए एक प्रेरणादायक मंच साबित हुई, जहां शिक्षा को सरल व रोचक बनाने की दिशा में नवाचारों को बढ़ावा दिया गया।
यह भी पढ़ें :जेल प्रशासन : 103 वर्षीय गुरदीप सिंह होली पर हुए रिहा, बेटों की साजिश ने पहुंचाया था जेल
यह भी पढ़ें :होली बाद आज जिला अस्पताल में मरीजों की रही जबर्दस्त भीड़