/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/iopgzjMYk73bS3hNZrTT.jpg)
तिलहर थाना परिसर में धरना प्रदर्शन Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जनपद के तिलहर क्षेत्र में अवैध गोवंश तस्करी के खिलाफ हिन्दू युवा वाहिनी और भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से तिलहर थाना परिसर में धरना प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने रात्रि में गोवंश से भरे ट्रक को पकड़ने में सक्रिय भूमिका निभाने के बावजूद, सब-इंस्पेक्टर जयप्रकाश भारती द्वारा उनके साथ की गई अभद्रता और पक्षपातपूर्ण रवैये का विरोध किया। जानकारी के अनुसार, रविवार रात्रि कार्यकर्ताओं को सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक में भारी संख्या में गोवंश की अवैध ढुलाई हो रही है।
यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर न्यूज : वरिष्ठ जेल अधीक्षक पद पर पदोन्नत, एसपी ने किया पिपिंग समारोह
यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर न्यूज : झोलाछाप डॉक्टर का ऑपरेशन करते वीडियो वायरल, अस्पताल सील
सूचना पर सक्रियता दिखाते हुए हिन्दू युवा वाहिनी और भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने रोजा से पीछा कर ट्रक को तिलहर क्षेत्र में रोकने में सफलता प्राप्त की। घटनास्थल पर सब-इंस्पेक्टर जयप्रकाश भारती भी पहुँचे, लेकिन कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उन्होंने न केवल संगठनों के सदस्यों से अभद्र भाषा में बात की, बल्कि सभी को जेल भेजने की धमकी भी दी। साथ ही, आरोप लगाया गया कि वे ट्रक मालिकों का पक्ष ले रहे थे।
प्रदर्शनकारियों ने सब-इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से सिद्धार्थ गुप्ता (भाजयुमो), राम गोपाल गुर्जर, नीरज वर्मा (हिन्दू युवा वाहिनी) सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने सब-इंस्पेक्टर जयप्रकाश भारती को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने, सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और गोवंश तस्करी में संलिप्त ट्रक मालिकों पर सख्त कार्यवाही की माँग की है। ज्ञापन के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट किया कि यदि जल्द ही उचित कार्यवाही नहीं की गई तो संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर न्यूज : लंगूर बंदरों की तस्करी विफल, कार दुर्घटनाग्रस्त में दो बंदर घायल
यह भी पढ़ें:शाहजहांपुर: वरिष्ठ पत्रकार राजीव शुक्ला ने छोड़ी श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, ऐप्जा में हुए शामिल