/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/04/U6Zz5DReoDMce27Iw0AE.jpg)
मेडिकल कॉलेज शाहजहाँपुर Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जनपद के निगोही थाना क्षेत्र के नगर पंचायत निगोही में स्थित आयुष्मान अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया है। यह कार्रवाई अस्पताल के संचालक, एक झोलाछाप डॉक्टर का ऑपरेशन करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार कार्रवाई की गई।
वायरल वीडियो में अशोक राठौर कथित तौर पर एक मरीज का ऑपरेशन करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। वीडियो के सामने आने के बाद, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अस्पताल पर छापा मारा और जांच शुरू की। जांच में पाया गया कि अस्पताल संचालक के पास आवश्यक चिकित्सा योग्यता और अस्पताल चलाने के लिए वैध लाइसेंस नहीं थे।
अधिकारियों ने बताया कि अशोक राठौर बिना किसी वैध मेडिकल डिग्री के मरीजों का इलाज कर रहे थे और यहां तक कि ऑपरेशन भी कर रहे थे, जो कि गैरकानूनी और खतरनाक है। इस तरह की गतिविधियां मरीजों के जीवन के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Shahjahanpur News : अज्ञात वाहन बना काल, मेहनतकश गोविंद की सड़क हादसे में मौत
यह भी पढ़ें: Shahjahanpur Police की बड़ी कार्रवाई, गौवध तस्करी में लिप्त तीन आरोपी गिरफ्तार
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तत्काल प्रभाव से आयुष्मान अस्पताल को सील कर दिया है और अस्पताल संचालक अशोक राठौर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है।
यह घटना जिले में झोलाछाप डॉक्टरों की समस्या को उजागर करती है, जो बिना किसी अधिकार और पर्याप्त ज्ञान के लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग अब जिले के अन्य ऐसे अस्पतालों और डॉक्टरों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी में है जो बिना वैध लाइसेंस के चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने लोगों से अपील की
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी ऐसे अस्पताल या डॉक्टर से इलाज न कराएं जिनकी विश्वसनीयता संदिग्ध हो और जिनके पास वैध डिग्री और लाइसेंस न हों। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही मरीजों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Shahjahanpur: Transgender बन सहेली से की शादी, अब बच्चे को दिया जन्म! | YOUNG Bharat News