/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/07/ihl1GMbhsf5RqA0W5fOr.jpg)
हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी ज्ञापन देते Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में वक्फ बोर्ड के माध्यम से सरकारी संपत्तियों पर किए जा रहे अनधिकृत कब्जों पर चिंता व्यक्त करते हुए अविलंब कार्रवाई की मांग की गई। संगठन का कहना है कि वक्फ बोर्ड की आड़ में जिलेभर में कई जगहों पर कीमती सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Shahjahanpur News : झोलाछाप की उपचार से महिला की मौत, पुलिस को बताएं बगैर कर दिया अंतिम संस्कार
महानगर अध्यक्ष अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में यह प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला और विस्तारपूर्वक उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि यह अवैध कब्जे न केवल सरकारी संपत्ति पर किए जा रहे हैं, बल्कि इससे सामाजिक समरसता और शांति भी प्रभावित हो रही है। संगठन ने प्रशासन से यह मांग की कि ऐसी सभी संपत्तियों का सर्वे कराया जाए, जिन पर वक्फ बोर्ड द्वारा दावा किया गया है, और जहां अनियमितताएं पाई जाएं वहां से कब्जा हटाकर कानूनी कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें: Shahjahanpur News : वार्ड ब्वाय की संदिग्ध हालत में मौत, जांच में जुटी पुलिस
हिंदू युवा वाहिनी आंदोलन के लिए बाध्य होगी ,सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन भी करेगी
महानगर मंत्री एडवोकेट रवि गंगवार, महामंत्री एडवोकेट आदित्य गंगवार और एडवोकेट अजीत सिंह ने बताया कि वे इस मुद्दे पर लगातार सक्रिय हैं और यदि प्रशासन समय रहते उचित कदम नहीं उठाता, तो हिंदू युवा वाहिनी आंदोलन के लिए बाध्य होगी। उन्होंने कहा कि संगठन कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रख रहा है, लेकिन यदि अतिक्रमण नहीं रोका गया तो सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन भी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: फिल्म festival में छाए Shahjahanpur के कलाकार, अधूरी कहानी ने जीते कई Award
इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिमांशु गुप्ता, कार्तिक कश्यप, राजकमल वर्मा, रामजी मिश्रा सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में प्रशासन से मांग की कि इस गंभीर विषय को प्राथमिकता के आधार पर देखा जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें:फिल्म festival में छाए Shahjahanpur के कलाकार, अधूरी कहानी ने जीते कई Award