/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/25/6mZ7eevScDlyGFRSH9NN.jpg)
शाहजहांपुर में सुबह का मौसम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क
शाहजहांपुर जनपद में रविवार को सुबह से मौसम में बदलाव हुआ। तेज हवाएं चलने के साथ बादल मंडराने लगे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई है।
रविवार की सुबह सूरज चमकने बाद ऐसा लगा की आज का दिन सबसे गर्म रहेगा। लेकिन कुछ देर बाद ही बादल मंडराने लगे और तेज हवाएं चलने लगीं। अचानक मौसम बदलने से लोगों को गर्मी से राहत महसूस हुई है। तापमान 27 डिग्री सेल्सियस है जोकि दिन में 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग की ओर से भी 24 व 25 मई को बारिश और तेज हवा चलने ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जारी किया गया था।
उमस भरी गर्मी रहेगी
शाहजहांपुर में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कुछ धुंध भी रहेगी। अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। हवाएं उत्तर-पूर्वी दिशा से चलेंगी और उनकी गति 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। 79 % आद्रता के कारण उमस भरी गर्मी रहेगी।
यह भी पढें-
Weather: गर्म ग्रह और नक्षत्र दिखाएंगे प्रभाव, 25 मई से आठ जून तक नौतपा में रहेगी प्रचंड गर्मी