SDM JALALABAD Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जनपद के के जलालाबाद तहसील क्षेत्र में 11 मई को होने वाले बहुजन परिवर्तन एकता सम्मेलन को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ता सक्रिय हो गए हैं। इसी सिलसिले में कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय जलालाबाद पहुंचकर उप जिलाधिकारी दुर्गेश यादव को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कार्यक्रम के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।
यह भी पढ़ें:- NEET Exam 2025: शाहजहांपुर में आज 6 केंद्रों पर 2992 परीक्षार्थी लिखेंगे अपने भविष्य की तकदीर
ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने विशेष रूप से थाना अल्लाहगंज और थाना जलालाबाद की पुलिस फोर्स की तैनाती की मांग की, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान सामाजिक और राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें:- एयर एक्सरसाइजः शाहजहांपुर की हवाई पट्टी से उड़ान भरने वाले लड़ाकू विमानों की ताकत सुनकर पाकिस्तान के छूटते हैं छक्के
यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : शाहजहांपुर से नैमिषारण्य के लिए सीधी बस सेवा जल्द होगी शुरू