/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/21/tNBDEPEytlQ39CBcVcuJ.png)
विकास भवन में होली मिलन कार्यक्रम में उपस्थित सीनियर सिटीजन Photograph: (ybn network )
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
विकास भवन में आयोजित भव्य होली मिलन समारोह में रंगों और संस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। कार्यक्रम की शुरुआत गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा और चंदन के तिलक से हुई, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। इसके बाद कवियों ने अपनी सृजनात्मक रचनाओं से उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वरिष्ठ कवि डॉ. सुरेश मिश्रा, कुलदीप दीपक और दिनेश रस्तोगी के ओजस्वी काव्य पाठ ने होली के रंगों को शब्दों में उकेरा, जिससे सभागार तालियों की गूंज से भर उठा।
यह भी पढ़ें: Lucknow University : होली मिलन समारोह रंगशिला का आयोजन, छात्रों की प्रस्तुतियों ने मोहा दर्शकों का मन
जिले की बेहतरी के लिए हर समय खुले हैं हमारे द्वार-डीएम
समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जिले के विकास कार्यों और भावी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रशासन जिले की बेहतरी के लिए निरंतर कार्य कर रहा है और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए वे हमेशा उपलब्ध हैं। जिलेेेेेेे की बेहतरी लिए उनकेेे द्वार प्रत्येक के लिए हमेशाा खुले हैं।आयुक्त विपिन कुमार मिश्रा और मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह ने भी जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों पर प्रकाश डाला।
यह भी पढ़ें:Holi Milan: आईएमए के होली मिलन समारोह में दिखी सौहार्द की झलक, सभी ने एक दूसरे को दीं शुभकामनाएं
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/21/h7JR7oQniOVlz17JnXhT.jpg)
वरिष्ठ नागरिकों और गणमान्य लोगों की भागीदारी
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों की विशेष भागीदारी रही। सीनियर सिटिजन सोसायटी के अध्यक्ष उमेश चंद पाठक और महामंत्री सत्य प्रकाश तिवारी ने होली के पारंपरिक महत्व पर प्रकाश डाला। अरुण दीक्षित, डॉ. सुरेश चंद मिश्रा, विनय ठाकुर, सावित्री शर्मा, रानी त्रिपाठी और आशा पाल जैसी प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा बढ़ाई।
यह भी पढ़ें:राष्ट्र जागरण ने किया होली मिलन एवं अभिनंदन समारोह
फूल बरसा कर चंदन लगाकर दी शुभकामनाएं
होली के रंगों में सराबोर आयोजन कार्यक्रम के में सभी अतिथियों और प्रतिभागियों ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान पारंपरिक होली गीतों पर सभी झूम उठे और हंसी-ठिठोली का आनंद लिया। इस उल्लासपूर्ण माहौल में आपसी सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया गया, जिससे यह आयोजन यादगार बन गया।
यह भी पढ़ें:Happy Holi : बाल मित्र केंद्र में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित