Advertisment

Shahjahanpur news : पंचायत घरों में न मिलें सहायक तो करें शिकायत : डीएम

डीएम ने पंचायत सहायक के कार्यालय समय की जानकारी देते हुए बताया कि सहायक प्रतिदिन दोपहर 10 से 2 बजे तक पंचायत भवन में उपस्थित रहेंगे। यदि कोई अनुपस्थित रहता है तो उसकी शिकायत टोल फ्री नंबर पर दर्ज कराई जा सकती है,

author-image
Harsh Yadav
पुवायां के गांव डूडा में सरकार की योजनाओं की जानकारी देते विधायक चेतराम

पुवायां के गांव डूडा में सरकार की योजनाओं की जानकारी देते विधायक चेतराम Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

बुधवार को पुवायां तहसील के डूडा गांव में आयोजित चौपाल में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने गांववासियों को संचारी रोगों से बचाव और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों और आसपास की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें और पानी का उपयोग जरूरत के अनुसार ही करें। साथ ही जल संरक्षण के लिए दूसरों को भी प्रेरित करने की बात कही।
चौपाल में डीएम ने दिव्यांग पेंशन योजना की प्रगति की जानकारी ली और पंचायत सहायक के कार्यालय समय की जानकारी देते हुए बताया कि सहायक प्रतिदिन दोपहर 10 से 2 बजे तक पंचायत भवन में उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ें:-  

 यदि कोई अनुपस्थित रहता है तो उसकी शिकायत टोल फ्री नंबर पर दर्ज कराई जा सकती है, जिस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।डीएम ने निर्देश दिए कि पंचायत भवनों की दीवारों पर ग्राम स्तरीय अधिकारियों के नाम, मोबाइल नंबर और उपस्थिति के दिन स्पष्ट रूप से लिखवाए जाएं। उन्होंने बताया कि आरसी सेंटर शुरू होने के बाद सभी घरों से 50 रुपये प्रति माह की दर से कूड़ा उठान की सुविधा दी जाएगी, जिसके लिए सभी परिवारों का सहयोग आवश्यक है। साथ ही, खुले में शौच पर पूर्ण प्रतिबंध की अपील की।

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : हरदोई हाईवे पर भीषण हादसा, कार चालक की मौके पर मौत, तीन घायल


उन्होंने बीईओ को निर्देश दिया कि सभी स्कूलों में बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि इस योजना के तहत युवाओं को बिना ब्याज के पांच लाख रुपये तक का ऋण प्रदान किया जाता है। एसपी राजेश द्विवेदी ने ग्रामीणों से कहा कि यदि थाने पर उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया जाता, तो वे उन्हें सीधे जानकारी दे सकते हैं, जिस पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : भाजपा कार्यकर्ताओं ने पत्रक बांटकर दी सरकारी योजनाओं की जानकारी


चौपाल के बाद डीएम ने प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया और कक्षा 4 के छात्र प्रसून से पहाड़े सुने। बच्चे की उत्तर क्षमता से प्रभावित होकर डीसीबी अध्यक्ष डीपीएस राठौर ने उसे 100 रुपये और पूरी कक्षा को 1000 रुपये का पुरस्कार दिया।

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : शिक्षा विभाग की लापरवाही उजागर: बिना मान्यता के चल रहे छह स्कूलों का भंडाफोड़, बीएसए कार्यालय ने दी थी फर्जी रिपोर्ट

Advertisment
Advertisment