Advertisment

Shahjahanpur News : शिक्षा विभाग की लापरवाही उजागर: बिना मान्यता के चल रहे छह स्कूलों का भंडाफोड़, बीएसए कार्यालय ने दी थी फर्जी रिपोर्ट

जनपद मे शिक्षा विभाग में बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निरीक्षण के दौरान यह खुलासा हुआ कि जिले मे छह स्कूल बिना मान्यता के संचालित हो रहे हैं,

author-image
Harsh Yadav
जिलाधिकारी ने की बैठक

जिलाधिकारी ने की बैठक Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

जनपद मे शिक्षा विभाग में बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिलाधिकारी (डीएम) धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निरीक्षण के दौरान यह खुलासा हुआ कि शाहजहांपुर में छह स्कूल बिना मान्यता के संचालित हो रहे हैं, जबकि बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय ने निदेशालय को भेजी रिपोर्ट में दावा किया था कि जिले में ऐसा कोई स्कूल नहीं है।
डीएम के निरीक्षण में जब्त की गई फाइलों से बीएसए कार्यालय की पोल खुल गई। गहन जांच के बाद पता चला कि अल्हागंज क्षेत्र में दक्ष इंटरनेशनल स्कूल, मॉडर्न पब्लिक स्कूल और क्वीन मेरी मोंटेसरी स्कूल, जबकि जलालाबाद में सद्भावना एजुकेशन एकेडमी, श्री ब्रजपाल सिंह इंटर कॉलेज बझेड़ा और विद्यादेवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल बिना मान्यता के चल रहे थे।

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : बंदियों के लिए पहल: शाहजहांपुर जिला जेल में बन रहा अत्याधुनिक जिम


यह मामला तब सामने आया जब 7 अप्रैल को डीएम ने बीएसए कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ लिपिक राजेश कुमार मान्यता संबंधी रजिस्टर प्रस्तुत नहीं कर सके। जलालाबाद के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) पहले ही इन स्कूलों के बारे में रिपोर्ट दे चुके थे, बावजूद इसके लिपिक ने न तो कोई कार्रवाई की और न ही सही जानकारी भेजी। उल्टा, 9 सितंबर 2024 को निदेशालय को “शून्य रिपोर्ट” भेज दी गई।

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : शाहजहांपुर की कुछ सड़कों पर पसरा अंधेरा, नगर निगम की अनदेखी

वरिष्ठ लिपिक राजेश कुमार  निलंबित

Advertisment


डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ लिपिक राजेश कुमार को निलंबित करने और निर्माण शाखा के जिला समन्वयक आलोक मिश्रा की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने बताया कि मामले की जांच जारी है और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों की भी जल्द पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- शाहजहांपुर न्यूजः मीरानपुर कटरा विधायक के काफिले पर हमला, गाड़ी के टायर में घोंपी सरिया

Advertisment
Advertisment